चिलचिलाती गर्मी से सभी परेशान, पर पेट की खातिर निकलने की है मजबूरी
सुबह 8 बजते ही तपिश शुरू, सड़कों पर अघोषित कर्फ्यू
बोकारो.
मौसम विभाग ने तीन दिनों (28 से 30 अप्रैल) तक हीट वेव की चेतावनी दी है. इस तीन दिनों तक बोकारोवासियों को तेज धूप से बचने की जरूरत है. अधिक जरूरी काम होने पर ही आठ बजे के बाद घर से निकलने की सलाह दी गयी है. घर से निकलते वक्त पूरी सावधानी बरतें, ताकि धूप कर असर शरीर पर नहीं पड़े. सुबह आठ बजे के बाद सूर्य की तपिश शरीर को झुलसाने लगती है. गरम हवा के कारण दोपहिया वाहन भी तेज चलाना खतरे को न्योता देना है. सड़क के किनारे देशी फ्रीज (घड़ा) की बिक्री हो रही है. इसके अलावे ईंख, बेल, पका आम का रस, ककड़ी, खीरा, तरबूज आदि का लोग सेवन कर रहे हैं. हीट वेब के कारण बच्चों से लेकर वृद्धों तक को बचने की सलाह दी जा रही है. बिना सावधानी के घर से निकलने पर बेहोशी, मांसपेशियों में जकड़न, मिर्गी का दौरा, चिड़चिड़ापन, सिरदर्द, अधिक पसीना आना, कमजोरी, चक्कर आना, सांस व दिल की धड़कन तेज होना, उल्टी आना आदि परेशानी हो सकती है. स्वास्थ्य चिकित्सा शिक्षा एवं परिवार कल्याण विभाग ने लू से बचने के लिए एडवाइजरी जारी कर दी है. स्वास्थ्य संबंधी परेशानी होने पर तत्काल निकटतम उप स्वास्थ्य केंद्र, प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र, सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र, अनुमंडल अस्पताल, सदर अस्पताल में उपलब्ध चिकित्सकों से संपर्क करने को कहा गया है. सभी केंद्रों में पर्याप्त मात्र में ओआरएस पाउडर व अन्य जरूरी दवाएं उपलब्ध है. नमक-चीनी का घोल, नींबू-पानी, आम का शर्बत, लस्सी, तरबूज, खरबूजा, खीरा, ककड़ी आदि का प्रयोग लगातार करने को कहा गया है.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है