बढ़ते अपराध से चिंतित बोकारो के व्यवसायी एसपी से मिले

बोकारो चेंबर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्रीज के बैनर तले सौंपा ज्ञापन

By Prabhat Khabar News Desk | June 15, 2024 1:08 AM

बोकारो चेंबर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्रीज के बैनर तले सौंपा ज्ञापन

वरीय संवाददाता, बोकारो.

भय के माहौल में व्यापार करना संभव नहीं है. पुलिस प्रशासन बोकारो जिले के व्यापारियों को भय मुक्त माहौल दिलवाये. ये बातें बोकारो चेंबर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्रीज के संरक्षक संजय बैद ने शुक्रवार को एसपी पूज्य प्रकाश से मिलने के बाद कहीं. बोकारो चेंबर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्रीज का प्रतिनिधिमंडल शुक्रवार को पुलिस अधीक्षक से मिला. अध्यक्ष प्रदीप सिंह ने बेरमो अनुमंडल क्षेत्र में बढ़ रही आपराधिक घटनाओं पर चिंता व्यक्त करते हुए इसमें संलिप्त अपराधियों की गिरफ्तारी की मांग की. चेंबर के पूर्व अध्यक्ष मनोज चौधरी ने कहा कि बोकारो पुलिस त्वरित कार्रवाई करे, जिससे व्यवसायियों का भरोसा पुलिस प्रशासन पर बना रहे. व्यापारी टेंशन में हैं. चेंबर के महामंत्री सिद्धार्थ पारख ने पुलिस अधीक्षक को ज्ञापन भी सौंपा. एसपी पूज्य प्रकाश ने चेंबर की बातों को गंभीरता से लेते हुए कहा कि बेरमो की घटनाओं में संलिप्त अपराधियों को जल्द ही गिरफ्तार कर लिया जायेगा. कहा कि पुलिस घटनाओं को लेकर गंभीर है. वह व्यवसायियों को भयमुक्त माहौल देने के प्रति प्रतिबद्ध है. प्रतिनिधिमंडल में अध्यक्ष प्रदीप सिंह, संजय बैद, मनोज चौधरी, नरेंद्र सिंह, सिद्धार्थ पारख, जगमोहन सिंह आदि शामिल थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version