योजनाओं को अविलंब शुरू करे संबंधित कार्यकारी एजेंसी : उपायुक्त

खनन फाउंडेशन ट्रस्ट (डीएमएफटी) के तहत संचालित योजनाओं की प्रगति की डीसी ने की समीक्षा

By Prabhat Khabar Print | July 3, 2024 11:35 PM

बोकारो. समाहरणालय स्थित कार्यालय कक्ष में बोकारो डीसी विजया जाधव ने बुधवार को खनन फाउंडेशन ट्रस्ट (डीएमएफटी) से संचालित विकास योजनाओं की समीक्षा की. डीसी ने विभिन्न एजेंसियों से संचालित योजनाओं की प्रगति व अब तक शुरू नहीं किये गये योजनाओं की जानकारी ली. समीक्षा के क्रम में जानकारी सामने आयी कि आंगनबाड़ी केंद्र का भवन निर्माण के लिए पोषक क्षेत्र में भूमि उपलब्ध नहीं होने के कारण योजनाओं का कार्य शुरू नहीं हो पाया है. इस पर डीसी ने अपर समाहर्ता को सभी संबंधित अंचलाधिकारी द्वारा इस बाबत प्रतिवेदन समर्पित करने को कहा. ताकि, केंद्र संचालन के लिए किराये का मकान लेने के लिए प्रस्ताव पर निर्णय हो सके. डीसी ने अब तक शुरू नहीं हुई योजनाओं को अविलंब शुरू करने का निर्देश संबंधित एजेंसी को दिया. वहीं, सीसीएल की ओर से आवेदन व कई माह बीतने के बाद भी निर्माण के लिए एनओसी नहीं देने के मामले में स्वतः एनओसी की अनुमति मान कर संबंधित एजेंसी को कार्य शुरू करने का निर्देश दिया गया. उपायुक्त ने निर्माण कार्य की गुणवत्ता में किसी तरह की कोई लापरवाही नहीं बरतने की बात कही. डीसी ने पदाधिकारियों को स्थल निरीक्षण कर वर्तमान स्थिति से संबंधित प्रतिवेदन समर्पित करने की बात कही. डीएमएफटी के तहत खनन प्रभावित पंचायत क्षेत्रों के युवाओं के लिए शुरू किये गये कौशल विकास कार्यक्रमों के प्रगति की भी समीक्षा हुई. डीएमएफटी पीएमयू टीम को दिशा-निर्देश दिया गया. मौके पर उप विकास आयुक्त गिरिजा शंकर प्रसाद, अपर समाहर्ता मुमताज अंसारी, जिला योजना पदाधिकारी राज शर्मा, सिविल सर्जन डॉ दिनेश कुमार, सहायक जनसंपर्क पदाधिकारी अविनाश कुमार समेत विभिन्न एजेंसियों के पदाधिकारी मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version