Bokaro News : गिरीडीह सांसद के कार्यालय में आग लगाये जाने की निंदा
Bokaro News : आजसू नावाडीह प्रखंड कमेटी ने पिछले दिनों धनबाद के खरखरी में हिंसक झड़प के बाद गिरिडीह सांसद चंद्रप्रकाश चौधरी के आवासीय कार्यालय में उपद्रवियों द्वारा आग लगा दिये जाने और सांसद पर दर्ज किये गये केस की निंदा की गयी.
नावाडीह. आजसू नावाडीह प्रखंड कमेटी की बैठक रविवार को बाजारटांड़ स्थित बिनोद बिहारी ग्रामीण स्टेडियम में प्रखंड अध्यक्ष मिश्रीलाल महतो की अध्यक्षता में हुई. पिछले दिनों धनबाद के खरखरी में हिंसक झड़प के बाद गिरिडीह सांसद चंद्रप्रकाश चौधरी के आवासीय कार्यालय में उपद्रवियों द्वारा आग लगा दिये जाने और सांसद पर दर्ज किये गये केस की निंदा की गयी. कहा गया कि यदि आग लगाने वालों की गिरफ्तारी तथा दर्ज केस वापस नहीं लिया गया तो पार्टी जोरदार आंदोलन करेगी.
राज्य सरकार पर साधा निशाना
केंद्रीय महासचिव यशोदा देवी ने कहा कि हेमंत सरकार में कानून व्यवस्था नाम मात्र की रह गयी है. राज्य में माफिया राज कायम हो गया है. विस्थापितों व रैयतों के हक को लेकर सांसद ने आवाज उठायी तो उन्हें झूठे केस में सरकार फंसा रही है. सांसद प्रतिनिधि सुरेश महतो व प्रखंड अध्यक्ष मिश्रीलाल महतो ने कहा कि झूठे केस से आजसू डरने वाली नहीं है. मौके पर जिला सचिव बॉबी पटेल, प्रखंड उपाध्यक्ष विजय महतो, प्रखंड सह सचिव भागीरथ महतो, प्रखंड प्रवक्ता जगरनाथ महतो, मीडिया प्रभारी दीपक महतो, छात्र मोर्चा के विक्की विक्रांत, महेन्द्र महतो, सावन कुमार आदि मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है