चंद्रपुरा में ज्वाइंट प्लेटफॉर्म ऑफ डीवीसी पेंशनर्स और इम्प्लॉयी का सम्मेलन
चंद्रपुरा में ज्वाइंट प्लेटफॉर्म ऑफ डीवीसी पेंशनर्स और इम्प्लॉयी का सम्मेलन
चंद्रपुरा. विभिन्न यूनियनों को मिला कर बने ज्वाइंट प्लेटफॉर्म ऑफ डीवीसी पेंशनर्स एंड इम्प्लॉयी का सम्मेलन बुधवार को चंद्रपुरा क्लब में हुआ. कर्मचारियों और पेंशनर्स की लंबित मांगों को लेकर दस जून से कोलकाता मुख्यालय के समक्ष किये जाने वाले आमरण अनशन आंदोलन को सफल बनाने का निर्णय लिया गया. मुख्य रूप से उपस्थित कर्मचारी संघ के अध्यक्ष सह विधायक जयमंगल ने कहा कि भूख हड़ताल से डीवीसी उच्च प्रबंधन पर कोई असर पड़ने वाला नहीं है. जब तक पावर प्लांटों का चक्का जाम नहीं किया जायेगा, मांगे पूरी नहीं होगी. डीवीसी श्रमिक यूनियन सहित अन्य यूनियन नेताओं को विश्वास दिलाते है कि डीवीसी कर्मियों के हित के लिए जो निर्णय लिया जायेगा, उसमें साथ हैं. आगे कहा कि चार जून को केंद्र में भाजपा की सरकार नहीं रहेगी और धनबाद से अनुपमा सिंह सांसद बनेंगी. जीवन आइच ने कहा कि प्रबंधन समाज के प्रति अपनी जिम्मेदारी को नजरअंदाज कर डीवीसी को लाभ कमाने वाला व्यावसायिक उद्योग बनाने पर काम कर रहा है. यह ठीक नहीं है. श्रमिक यूनियन के जेनरल सेक्रेटरी अभिजीत राय ने कहा कि डीवीसी में वर्तमान में नियुक्तियां नहीं की जा रही है. कर्मचारी संघ के जेनरल सेक्रेटरी सुब्रत मिश्र ने कहा कि आंदोलन सफल तभी होगा, जब हम सभी एकजुट रहेंगे. सम्मेलन को अनिल प्रसाद, जी राम, सदन सिंह, सुभाष दुबे, लाल मोहन पांडेय के अलावा श्रमिक यूनियन, कर्मचारी संघ, स्टाफ एसोसिएशन, पेंशनर्स फेडरेशन के चंद्रपुरा, बोकारो, मैथन, अंडाल, मेजिया, रघुनाथपुर, कोडरमा से आये पदाधिकारियों ने भी संबोधित किया. सम्मेलन में राजीव तिवारी, निशित मुखर्जी, ध्रुव कुमार, फूलचंद मांझी, शंकर गुप्ता, बाबूचंद मांझी, रामनारायण, जितेंद्र तिवारी, मो रियाज, उमेश शर्मा, सुनील कर्ण, भूपेंद्र सिंह, लाल मोहन पांडेय, रवींद्र चौधरी, शंकर पाठक, अशोक प्रसाद आदि उपस्थित थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है