12.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Jharkhand News: बोकारो के Happy Street पर दिखा अध्यात्म, देशभक्ति और कला का संगम, देखें तस्वीर

बोकारो की सड़कों पर हैप्पी स्ट्रीट के तहत भक्ति और देशभक्ति गीतों पर बोकारोवासी खूब झूमे. इस दौरान सीआरपीएफ 26वीं बटालियन के जवान देशभक्ति गीतों से जहां उत्साह बढ़ाया, वहीं आशालता सेक्टर पांच के छोटे बच्चों ने कोरे कागज पर अपने मनोभाव को उकारा.

Undefined
Jharkhand news: बोकारो के happy street पर दिखा अध्यात्म, देशभक्ति और कला का संगम, देखें तस्वीर 4
हैप्पी स्ट्रीट के मौके पर झूमे बोकारो वासी

हैप्पी स्ट्रीट (Happy Street) के चौथे रविवार को बोकारो में भक्ति, देशभक्ति, कला सहित अन्य का संगम एक साथ दिखा. इस्कॉन बोकारो इकाई के सदस्य हरे राम-हरे कृष्ण…पर झूम रहे थे. रोटरी चास की ओर से जुंबा का आयोजन किया गया. सीआरपीएफ 26वीं बटालियन के जवान देशभक्ति गीतों के साथ उत्साह को बढ़ा रहे थे. आशालता सेक्टर पांच के बच्चे कोरे कागज पर मनोभाव उकेर रहे थे. बीएसएल अधिकारी हिंदी फिल्मी गीत तक थिरक रहे थे. अखिल भारतीय पूर्व सैनिक सेवा परिषद बोकारो इकाई के सदस्य भारतमाता की जय के उद्घोष के साथ तिरंगा लहरा रहे थे. छोटे-छोटे बच्चे सैनिक की वेश-भूषा में नजर आ रहे थे.

Undefined
Jharkhand news: बोकारो के happy street पर दिखा अध्यात्म, देशभक्ति और कला का संगम, देखें तस्वीर 5
हर दिन बढ़ता जा रहा है बोकारोवासी का रूझान

हैप्पी स्ट्रीट के प्रति बोकारोवासी का रूझान दिन-ब-दिन बढ़ता जा रहा है. लोग सुबह-सुबह हैप्पी स्ट्रीट पर हर रविवार को पहुंच रहे है. बच्चों से लेकर बुजुर्ग तक इसमें बढ़-चढ़कर शामिल हो रहे हैं. बोकारो-चास के सामाजिक संगठन भी इसमें सक्रिय रूप से शामिल हो रहे है. सभी अपने-अपने तरीके से रविवार की सुबह का आनंद ले रहे हैं. खासकर, महिलाओं की भागीदारी खूब हो रही है. सीआरपीएफ 26वीं बटालियन के कमांडेंट कमलेंद्र प्रताप सिंह, द्वितीय कमान अधिकारी सुनील कुमार राही, उप कमांडेंट अनिल कुमार राम सहित जवान रविवार को हैप्पी स्ट्रीट पर तिरंगा के साथ दिखे. बीएसएल अधिकारी भी हैप्पी स्ट्रीट पहुंचे.

Undefined
Jharkhand news: बोकारो के happy street पर दिखा अध्यात्म, देशभक्ति और कला का संगम, देखें तस्वीर 6
स्वस्थ बोकारो के निर्माण में सबकी भागीदारी जरूरी : रोटरी चास

हैप्पी स्ट्रीट में रविवार को भी रोटरी, चास द्वारा जुंबा का आयोजन किया गया. रोटरी चास के अध्यक्ष नरेंद्र सिंह और सचिव पूजा बैद ने संयुक्त रूप से कहा कि स्वस्थ बोकारो के निर्माण में बोकारो के प्रत्येक नागरिक की भागीदारी आवश्यक है. रोटरी जिला 3250 के मंडल अध्यक्ष संजीव ठाकुर सहित अर्चना सिंह, ललिता चोपड़ा, डॉ पुष्पा, रंभा सिंह, अंजना झंझरिया, आरती पारख, जसप्रीत कौर, विनय सिंह, प्रेम शंकर सिंह, कविता बंका, शशांक अग्रवाल, कुमार अमरदीप, उषा कुमार, माधुरी सिंह, दीपक झाझरिया, मुकेश केजरीवाल, विनोद चोपड़ा, संजय वैद, धनेश बंका, डॉ सुमन, मनोज सिंह, सिद्धार्थ सिंह माना उपस्थित थे.

रिपोर्ट : सुनील तिवारी, बोकारो.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें