Loading election data...

BOKARO NEWS : नहीं रहे कांग्रेस व इंटक के वरिष्ठ नेता गिरिजा शंकर पांडेय

BOKARO NEWS : बेरमो कोयलांचल के कांग्रेस व इंटक के वरिष्ठ नेता गिरिजा शंकर पांडेय का निधन शनिवार की सुबह चार बजे हो गयी.

By Prabhat Khabar News Desk | October 26, 2024 9:57 PM

बेरमो/फुसरो. बेरमो कोयलांचल के कांग्रेस व इंटक के वरिष्ठ नेता गिरिजा शंकर पांडेय का निधन शनिवार की सुबह चार बजे हो गयी. वह लंबे समय से बीमार रहने के कारण बेड रेस्ट पर थे. उनके निधन की खबर पूरे बेरमो में आग की तरह फैल गयी. उनके अंतिम दर्शन के लिए फुसरो सिंह नगरी स्थित आवास में काफी संख्या में लोग पहुंचे. आम व खास लोगों ने उन्हें श्रद्धांजलि दी.

शव से लिपट कर रो पड़े जयमंगल :

बेरमो विधायक कुमार जयमंगल भी श्रद्धांजलि देने फुसरो सिंह नगरी पहुंचे. इसके बाद शव से लिपटकर रो पड़े. पार्थिव शरीर को उनके पुत्र बृज बिहारी पांडेय के साथ उन्होंने भी कंधा दिया. शव वाहन में शव के साथ घंटों शव यात्रा में साथ खड़े रहे. पार्थिव शरीर उनके आवास से पांच नंबर धौड़ा स्थित राकोमयू के प्रधान कार्यालय लाया गया. यहां काफी संख्या में यूनियन से जुड़े लोगों और अन्य ने उनके अंतिम दर्शन किये. विधायक कुमार जयमंगल व यूनियन नेताओं ने उनके पार्थिव शरीर में कांग्रेस और इंटक राकोमयू का झंडा ओढ़ा कर सम्मान दिया. इस दौरान गिरिजा शंकर पांडेय अमर रहे और जब तक सूरज चांद रहेगा गिरिजा बाबा आपका नाम रहेगा आदि नारे लगाये गये.

इन्होंने भी दी श्रद्धांजलि :

मंत्री बेबी देवी, गिरिडीह के पूर्व सांसद रवींद्र कुमार पांडेय, एटक नेता लखनलाल महतो आदि ने पार्थिव शरीर में माला चढ़ा कर श्रद्धांजलि दी. स्व पांडेय का पार्थिव शरीर ढोरी स्टाफ क्वार्टर पहुंचने पर पूर्व मंत्री स्व राजेंद्र सिंह की पत्नी व बेरमो विधायक की मां रानी सिंह और उनकी पत्नी अनुपमा सिंह ने शव पर माला चढ़ा कर श्रद्धांजलि दी.

हिंदुस्तान पुल के पास किया गया अंतिम संस्कार :

शव यात्रा फुसरो ओवर ब्रिज होकर शहीद निर्मल महतो चौक पहुंची. इसके बाद वाहन में शव को रखा गया. विधायक श्री सिंह व अन्य लोग भी वाहन में सवार थे. इसके बाद फुसरो ओवरब्रिज, दीनदयाल चौक होकर शव यात्रा पांच नंबर धौड़ा स्थित यूनियन कार्यालय पहुंची. इसके बाद ढोरी स्टाफ क्वार्टर, पुराना बीडीओ ऑफिस, फुसरो बाजार, नया रोड होते हुए हिंदुस्तान पुल फुसरो के निकट दामोदर नदी तट पहुंची. यहां शव का अंतिम संस्कार किया गया. पुत्र बृज बिहारी पांडेय ने मुखाग्नि दी. मौके पर काफी संख्या में लोग मौजूद थे.

इन्होंने भी दी श्रद्धांजलि :

स्व पांडेय को श्रद्धांजलि देने वालों में एटक नेता लखनलाल महतो, सीएस झा, सुजीत कुमार घोष, सीटू के भागीरथ शर्मा, भाजपा नेता विक्रम पांडेय, भाजपा नेत्री गिरिजा देवी, अर्चना सिंह, सीसीएल ढोरी जीएम रंजय कुमार सिन्हा, एएडीओसीएम पीओ राजीव कुमार, महेंद्र विश्वकर्मा, श्यामल कुमार सरकार, प्रमोद कुमार सिंह, हरेंद्र सिंह, वीरेंद्र कुमार सिंह, सुबोध सिंह पवार, देवतानंद दुबे, उत्तम सिंह, परवेज अखतर, आबिद हुसैन, राकेश सिंह, छेदी नोनिया, शिवनंदन चौहान, गणेश मल्लाह, अजय कुमार सिंह, अंजनी त्रिपाठी, प्रशांत सिंह, हरेंद्र सिंह, राजेश्वर सिंह, मुरारी सिंह, भोला दिगार, मानिक दिगार, ललन रवानी, जसीम रजा, आनंद राम, साधु बाउरी, रथु बाउरी, राजू दिगार, राजन साव, मनोज ठाकुर, उमेश रवि, महफुज आलम, मो मुस्तकीम, अर्जुन चौहान, संतन सिंह, शंकर बेसरा, जितेंद्र सिंह, जितेंद्र चम्पिया, प्रदीप सिंह, महबूब आलम, इंद्रजीत मुखर्जी, देवी दास, सुरेश बंसल, संतोष महतो, कृष्ण कुमार चांडक, भास्कर सिंह, राजेंद्र अग्रवाल, अरुण अग्रवाल, लाखन सिंह, विद्यार्थी पांडेय, सुरेश वंशल, आफताब आलम खान, जवाहरलाल यादव, हरि प्रसाद महतो, अंजनी त्रिपाठी, बैजू मालाकार, धीरज पांडेय, संजय कुमार पांडेय, देवतानंद दुबे, राम नरेश द्विवेदी, राजगिरी पाठक, बसंत पाठक, जितेंद्र दुबे, शंभू दुबे, झब्बु तिवारी, अरविंद शर्मा, वीरेंद्र शास्त्री, विकास सिंह, अनिल गुप्ता, जितेंद्र सिंह, नंदकिशोर सिंह, झामुमो नेता हीरालाल मांझी, जयनारायण महतो, घुनू हांसदा, सुभाष महतो, दीपक महतो, भोलू खान, मदन महतो, अनिल रजवार, जयनाथ मेहता, विक्की महतो, रवींद्र कुमार मिश्रा, प्रकाश कुमार सिंह, टुनटुन तिवारी, भाई प्रमोद सिंह, रमेश स्वर्णकार, नीतू सिंह, पूर्व वार्ड पार्षद बिलासी देवी, राधा देवी, पम्मी सिंह, अरुण सिंह, करमा तुरी, पवन राव, सलीम जावेद, मनोज पासवान, आशीष विश्वकर्मा, संतोष ओझा, धनेश्वर महतो, दिलीप सिंह, कामोद चौहान, तुफानी सिंह, कुटटू सिंह, कैलाश ठाकुर, बैजनाथ सिंह आदि भी शामिल हैं. बीएंडके एरिया के पूर्व जीएम एम कोटेश्वर राव तथा इंटक नेता एके झा ने उनके निधन पर शोक जताया है.

बिंदेश्वरी दुबे के साथ शुरू की थी श्रमिक राजनीति

स्व गिरिजा शंकर पांडेय ने इंटक नेता व पूर्व मुख्यमंत्री बिंदेश्वरी दुबे के साथ 70 के दशक में इंटक व कांग्रेस की राजनीति शुरू की थी. 1982 में पूर्व मंत्री राजेंद्र सिंह आरसीएमएस ढोरी एरिया के सचिव बने तो गिरिजा शंकर पांडेय अध्यक्ष थे. इसके बाद सचिव बैजनाथ सिंह बने. लेकिन गिरिजा शंकर पांडेय उस वक्त से लेकर पिछले एक साल तक ढोरी एरिया के अध्यक्ष पद पर रहे. फिलहाल वह आरसीएमयू सीसीएल रीजनल कमेटी के कार्यकारी अध्यक्ष, केंद्रीय इंटक के वर्किंग कमेटी के सदस्य, राष्ट्रीय खान मजदूर फेडरेशन के सीनियर वाइस प्रेसिडेंट थे. पूरे बेरमो में गिरिजा शंकर पांडेय को लोग बाबा के नाम से संबोधन करते थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version