बोकारो. 25 जून 1975 को कांग्रेस की ओर से आपातकाल लागू कर आम नागरिकों का मौलिक अधिकार को छीना गया, प्रेस मीडिया के बंधुओं की स्वतंत्रता छीनी गयी, कांग्रेस ने जनता द्वारा देश में चुनी गयी सरकार को 90 बार हटाया, 140000 लोगों को जेल में डाला, इनमें 22 लोगों की मृत्यु हो गयी. ये बातें धनबाद के पूर्व सांसद पशुपतिनाथ सिंह ने कही. मंगलवार को चास स्थित मारवाड़ी धर्मशाला में भाजपा बोकारो जिला की ओर से आपातकाल के विरोध में काला दिवस गोष्ठी आयोजित की गयी. श्री सिंह बतौर मुख्य वक्ता संबोधित कर रहे थे. पीएन सिंह ने कहा कि कांग्रेस हमेशा से संविधान विरोधी रही है. आपातकाल के दौरान 42 वां संविधान संशोधन कर संविधान को नष्ट करने की साजिश की गयी. न्यायपालिका की शक्तियों में कटौती की गई. मौलिक अधिकारों में संशोधन को न्यायिक समीक्षा से परे रखा गया, न्यायपालिका भ्रष्ट चुनाव प्रथाओं में दोषी पाए गए किसी भी संसद को आयोग के नहीं ठहरा सकती इस तरह का संविधान में संशोधन किया गया. श्री सिंह ने कहा कि सत्ता बरकरार रखने के लिए इंदिरा गांधी ने 25 जून 1975 को आधी रात में मंत्री परिषद को सूचित किए बिना राष्ट्रपति को आपातकाल की घोषणा पर हस्ताक्षर करने के लिए मजबूर किया. आपातकाल के दौरान प्रमुख नेता मसलन, अटल बिहारी वाजपेयी, राजनाथ सिंह, जेपी नारायण समेत विपक्षी नेताओं को तुरंत जेल में डाल दिया गया. श्री सिंह ने कहा कि कांग्रेस द्वारा विगत चुनाव में जनता तक झूठ फैलाना, चुनावी मशीनरी के खिलाफ निराधार आरोप लगाना, जनादेश पर सवाल उठाना, जबरदस्त अल्पसंख्यक तुष्टिकरण, मतदाताओं को डराना, संविधान और उसके सिद्धांतों के प्रति लोगों को भड़काने का काम किया गया. जिला अध्यक्ष जयदेव राय ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा घोषित पर्यावरण संरक्षण एवं संवर्धन कार्यक्रम के तहत पार्टी के सभी नेता को एक पेड़ मां के नाम कार्यक्रम चलाना है. मंच संचालन जिला के महामंत्री संजय त्यागी व धन्यवाद ज्ञापन जिला उपाध्यक्ष मुकेश राय ने किया. मौके पर रोहित लाल सिंह, योगेश्वर महतो बाटुल, विनय सिंह, आरती राणा, शशिभूषण ओझा, लक्ष्मण नायक, देवीदास, देवनारायण प्रजापति, दिलीप श्रीवास्तव, अर्चना सिंह, अनिल स्वर्णकार, अर्चना सिंह, डॉ परिंदा, सुभाष महतो, धीरज झा, विनय किशोर, जयप्रकाश तापड़िया, अशोक शर्मा, पन्नालाल कांदू, संजय प्रसाद, मनोज ठाकुर, बैधनाथ प्रसाद, शिव शंकर दुबे व अन्य मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है