कांग्रेस विधायक ने किया पं दीनदयाल उपाध्याय की प्रतिमा का अनावरण

कांग्रेस विधायक ने किया पं दीनदयाल उपाध्याय की प्रतिमा का अनावरण

By Prabhat Khabar News Desk | July 28, 2024 11:19 PM

फुसरो. फुसरो में ओवर ब्रिज के समीप पं दीनदयाल उपाध्याय चौक में विधायक मद से लगी पं दीनदयाल उपाध्याय की प्रतिमा का अनावरण और चौक के सौंदर्यीकरण कार्य का उद्घाटन रविवार को बेरमो विधायक कुमार जयमंगल सिंह ने किया. कार्यक्रम को संबोधित करते हुए विधायक ने कहा कि पं उपाध्याय मेरी पार्टी और सोच से नहीं आते थे. लेकिन विधायक होने के नाते पूर्व सांसद रवींद्र कुमार पांडेय की मांग पर दलगत भावना से ऊपर उठ कर उनकी प्रतिमा लगवाया. पिता स्व राजेंद्र प्रसाद सिंह से यही सीख मिली है. सभी दल के लोगों व सभी वर्ग की जनता के लिए काम करना विधायक का काम है. सांसद प्रतिनिधि महेंद्र चौधरी ने सोशल मीडिया पर लिखा कि शहीद निर्मल महतो की प्रतिमा कब लगेगी. उनसे पूछना चाहता हूं कि सांसद अपने मद से क्यों नहीं प्रतिमा लगा रहे हैं. एक माह के अंदर फुसरो में विधायक मद से शहीद निर्मल महतो की प्रतिमा लगायेंगे. सांसद, विधायक का चयन पार्टी, जाति, धर्म देख कर नहीं, व्यक्ति व उसके कार्यों को देख कर होना चाहिए. कुछ लोग भाग्यशाली होते हैं जो बिना कुछ किये ही चुनाव जीत जाते हैं. कहा कि यदि शिफ्टिंग एरिया में मंदिर या घर आता है तो उसे तोड़ना जरूरी है. गोल पहाड़ी मंदिर को तोड़ा गया तो दूसरी जगह नये मंदिर का निर्माण करवाया गया. कहा कि 15 दिनों के अंदर ढोरी ग्राउंड में स्व राजेंद्र प्रसाद सिंह के नाम से स्टेडियम का शिलान्यास किया जायेगा. कार्यक्रम का संचालन कांग्रेस के बेरमो प्रखंड अध्यक्ष छेदी नोनिया ने किया. मौके पर महेंद्र विश्वकर्मा, उत्तम सिंह, भाजपा नेता मधुसूदन प्रसाद सिंह, बैभव चौरसिया, महारुद्र नारायण सिंह, शिवनंदन चौहान, गणेश मल्लाह, कृष्ण कुमार, आर उनेश, बैजू मालाकार, अरुण सिंह, जितेंद्र सिंह, शक्ति सिंह, दिलीप सिंह, भोला दिगार, टूल्लू सिंह, केदार सिंह, सच्चिदानंद सिंह, अनिल रवानी, सत्येंद्र यादव, संतन सिंह, संतोष सिंह, ललन रवानी, जयराम सिंह, रोशन सिंह, नारायण शर्मा, हरि नारायण सिंह, राजन साव, भोला दिगार, अरुण सिंह, मिथिलेश तिवारी, लक्ष्मण सिंह आदि मौजूद थे. पूर्व सांसद की गैर मौजूदगी बना चर्चा का विषय कयास लगाया जा रहा था कि पूर्व सांसद रवींद्र कुमार पांडेय की मांग पर बेरमो विधायक ने विधायक मद से प्रतिमा लगवाया है, इसलिए कार्यक्रम में श्री पांडेय की उपस्थिति रहेगी. लेकिन वह कार्यक्रम में नहीं थे. चर्चा है कि बेरमो से भाजपा के टिकट के दावेदारों में श्री पांडेय का भी नाम है, इसलिए उन्होंने इस कार्यक्रम से अपने आपको दूर रखा.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version