13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

BOKARO NEWS : बेरमो से कांग्रेस की जीत, मनी होली और दिवाली

BOKARO NEWS : बेरमो विधानसभा सीट से कांग्रेस प्रत्याशी कुमार जयमंगल ने निकटतम प्रतिद्वंद्वी जेएलकेएम के कुमार जयमंगल को हराया. तीसरे स्थान पर भाजपा के रवींद्र कुमार पांडेय रहे.

फुसरो. बेरमो विधानसभा सीट से कांग्रेस प्रत्याशी कुमार जयमंगल ने निकटतम प्रतिद्वंद्वी जेएलकेएम के कुमार जयमंगल को हराया. तीसरे स्थान पर भाजपा के रवींद्र कुमार पांडेय रहे. कुमार जयमंगल जीत के बाद बुधवार की शाम 7:30 बजे कृषि बाजार चास स्थित मतगणना स्थल से विजय जुलूस लेकर फुसरो पहुंचे. जुलूस बोकारो, बालीडीह, जैनामोड़, तुपकाडीह, तांतरी, पिछरी, नया रोड फुसरो, फुसरो बाजार, पुराना बीडीओ ऑफिस होकर ढोरी स्टाफ क्वार्टर स्थित उनके आवास तक आया. जुलूस में हजारों समर्थकों के साथ लगभग एक किमी लंबा काफिला चल रहा था. समर्थक जमकर नारेबाजी कर रहे थे. इस दौरान क्षेत्र के लोगों ने जगह-जगह कुमार जयमंगल का फूल माला व बूके देकर स्वागत किया. समर्थकों ने जगह-जगह पर जमकर आतिशबाजी की. वहीं नया रोड स्थित बीकेबी कंपनी के आवासीय कार्यालय में कुमार जयमंगल सिंह व उनके भाई कुमार गौरव पहुंचे. यहां उनका स्वागत किया गया. मौके पर झामुमो नेता मदन मोहन अग्रवाल, अरुण कुमार अग्रवाल, विनित अग्रवाल, सुशील अग्रवाल आदि थे. साथ ही पूर्व मुखिया ललन सिंह आदि थे. जैनामोड़. इंडिया गठबंधन में शामिल दलों ने बेरमो में कुमार जयमंगल की जीत की खुशी में शनिवार को जैनामोड़ में विजयी जुलूस निकाला. कार्यकर्ताओं ने जमकर नारेबाजी की. एक-दूसरे को अबीर लगाकर बधाई दी. बोकारो से बेरमो जाने के क्रम में कुमार जयमंगल ने जैनामोड़ स्थित श्री श्री सार्वजनिक दुर्गा मंदिर में आशीर्वाद लिया. बेरमो़ एटक नेता लखन लाल महतो ने कहा कि राज्य की जनता को बहुत बधाई़ झारखंड को विषाक्त बनाने की कोशिश करने वालोें को करारा जवाब दिया है. नयी सरकार जन आकांक्षाओं के अनुरूप काम करेंगी. गांधीनगर. भाकपा माले राज्य कमेटी सदस्य भुवनेश्वर केवट ने प्रेस बयान जारी कर कहा कि विधानसभा चुनाव में इंडिया गठबंधन की जीत जनता और झारखंड को बचाने के संघर्ष की जीत है. जनता ने नफरत व हिंसा की राजनीति के जरिये समाज को बांटने के लिए भाजपा को सजा सुनायी है.

जीत के ये तीन अहम फैक्टर

बड़े नेताओं की चुनावी सभा के लिए स्थल चयन में रणनीति :

बेरमो के इंडिया गठबंधन की ओर से कांग्रेस प्रत्याशी कुमार जयमंगल ने अपने आकलन में सौ फीसदी सफल साबित हुए. उन्होंने एक रणनीति के तहत चुनाव सभाओं के लिए चार स्थानों का चयन किया तथा इंडिया गठबंधन में शामिल दलों के नेताओं को उतारा. सूबे के पूर्व शिक्षा मंत्री दिवंगत जगरनाथ महतो के गृह क्षेत्र भंडारीदह में कांग्रेस की ओर से लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी की सभा करायी. अंगवाली मंडल अंतर्गत चांपी के अंबाटोला में मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन तथा जरीडीह प्रखंड के आदिवासी बहुल क्षेत्र में कल्पना सोरेन की सभा करायी. संडे बाजार के इलाके में छत्तीसगढ़िया वोट को देखते हुए छत्तीसगढ़ के पूर्व सीएम भूपेश बघेल की सभा करायी. चुनाव से दो दिन पहले दुगदा क्षेत्र में राजद अध्यक्ष तेजस्वी यादव की सभा करायी.

मुस्लिम, आदिवासी का मिला साथ और मंईयां सम्मान योजना का मिला लाभ :

बेरमो में कांग्रेस की बड़े अंतर से जीत के कई कारण रहे. मुस्लिम व आदिवासी मतों के अलावा मंईयां सम्मान योजना के कारण गांवों की महिलाओं का भी काफी वोट मिला. बेरमो प्रखंड के इलाके में बाहरी मतदाताओं का भी उन्हें समर्थन मिला. मजदूर संगठन इंटक से जुड़े रहने के कारण कोयला मजदूरों ने भी उन्हें वोट दिया. गठबंधन में शामिल जेएमएम, राजद व भाकपा माले के नेता व कार्यकर्ता भी ईमानदारी के साथ खड़े रहे. हालांकि जरीडीह प्रखंड में कुछ जेएमएम नेता कांग्रेस प्रत्याशी के पक्ष में चुनाव प्रचार में सक्रिय नहीं दिखे. पूरे

परिवार ने झोंकी थी ताकत

:

इस चुनाव में कुमार जयमंगल सिंह के साथ पूरी शक्ति के साथ उनका पूरा परिवार खड़ा रहा. उनकी मां रानी सिंह, पत्नी अनुपमा सिंह व भाई कुमार गौरव ने प्रचार-प्रसार में कोई कसर नहीं छोड़ी. पूर्व मंत्री स्व राजेंद्र प्रसाद सिंह की विरासत को पूरे परिवार ने दूसरी दफा इस बड़ी जीत के साथ बरकरार रखने का काम किया है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें