बोकारो. बीजीएच के डीएमएस डॉ विभूति भूषण करुणामय से साइबर (20 लाख 87 हजार 947 रूपये) ठगी के मामले में प्राथमिकी दर्ज होने के बाद साइबर थाना रेस हो गयी है. एसपी बोकारो मनोज स्वर्गियारी के निर्देश के बाद साइबर थाना के टेक्निकल सेल की टीम को एक्टिव कर दिया गया है. टीम सदस्य संदिग्ध नंबरों की जांच पड़ताल में जुट गयी है. वरीय पुलिस अधिकारी लगातार टेक्निकल टीम से जांच का अपडेट ले रहे है.
क्या है पूरा मामला
बोकारो जेनरल अस्पताल के चिकित्सा प्रमुख डॉ विभूति भूषण करूणामय को झांसे में लेकर साइबर ठगों ने 20 लाख 87 हजार 947 रूपये ठगी कर लिया. घटना 15 जनवरी 2025 की है. मामले की शिकायत डॉ करूणामय ने साइबर सेल में रविवार को दर्ज कराया. मामला दर्ज करने के बाद साइबर सेल के प्रभारी रवींद्र कुमार जांच में जुट गये है. डॉ करूणामय ने बताया कि साइबर ठगों ने बैंक खाता में पैसा आरटीजीएस कराया है. इसके बाद और 25 लाख की मांग कर रहे थे. इसके बाद मैंने मोबाइल स्वीच ऑफ कर दिया. फिलहाल साइबर पुलिस मामले की जांच कर रही है. सूत्रों के अनुसार कॉल करनेवाले के साथ यह लेनदेन नासिक स्थित बैंक से हुआ है. बताया जाता है कि जांच का एक बिंदु यह भी संभव है. बीजीएच डीएमएस से साइबर फ्राड मामले की जांच की जा रही है. टेक्निकल टीम को लगाया गया है. नतीजा जल्द आयेगा.
– अनिमेष कुमार गुप्ता, मुख्यालय डीएसपी, बोकारोडिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है