संस्कृति का संरक्षण बेहद आवश्यक : दीपक जैन

संस्कृति का संरक्षण बेहद आवश्यक : दीपक जैन

By Prabhat Khabar News Desk | April 13, 2024 1:02 AM

संवाददाता, बोकारो फेडरेशन ऑफ़ इंडियन इंडस्ट्रीज के दीपक जैन शुक्रवार को बोकारो पहुंचे. सेक्टर 02 स्थित जैन मिलन, बोकारो में उनका स्वागत किया गया. दीपक जैन ने कहा : वर्तमान समय में भगवान महावीर की वाणी की प्रासंगिकता बढ़ गयी है. भगवान महावीर के अहिंसा के संदेश से ही विश्व शांति का प्रयास किया जा सकता है. श्री जैन ने कहा : संस्कृति का संरक्षण बेहद आवश्यक है.

जैन मिलन के अध्यक्ष संजय बैद ने दीपक जैन के जैन समाज में उल्लेखनीय योगदान के बारे में बताया. श्री बैद ने कहा : बहुमुखी प्रतिभा के धनी दीपक के आगमन से बोकारो का जैन समाज गौरवान्वित हुआ है. पूर्व अध्यक्ष डॉ महेंद्र जैन ने पौधा भेंट कर व पूर्व अध्यक्ष बजरंग लाल चौरड़िया ने शॉल ओढ़ाकर दीपक जैन का स्वागत किया. कार्यक्रम को उद्योगपति उतेंदु वर्मा ने भी संबोधित किया.

संचालन जैन मिलन के सचिव आलोक जैन व धन्यवाद ज्ञापन सुशील बैद ने किया. मौके पर विपुल मेहता, शांतिलाल लोढ़ा,अजय जैन, बिनोद चोपड़ा, माणक छल्लानी, अंकित जैन, अनिमेष जैन, उमेश जैन, सुभाष जैन, चंदन बांठिया, आकाश जैन, उषा लोधा, कनक जैन, अंजू बैद आदि मौजूद थे.

Next Article

Exit mobile version