याद किये गये संविधान निर्माता बाबा आंबेडकर

याद किये गये संविधान निर्माता बाबा आंबेडकर

By Prabhat Khabar News Desk | April 14, 2024 12:38 AM

कथारा.

संविधान निर्माता बाबा आंबेडकर की जयंती पर शनिवार को जगह-जगह कार्यक्रम आयोजित हुए़ केबी कॉलेज बेरमो में एनएसएस इकाई व आइक्यूएसी के संयुक्त तत्वाधान में समानता एवं ज्ञान दिवस कार्यक्रम का आयोजन किया गया. प्राचार्य लक्ष्मी नारायण, शिक्षक, शिक्षिकाओं, कर्मचारियों व छात्र-छात्राओं उनके चित्र पर श्रद्धा सुमन अर्पित किये. प्राचार्य ने कहा कि जीवन भर समानता के लिए संघर्ष करने वाले बाबा आंबेडकर को समानता एवं ज्ञान का प्रतीक माना जाता है. उनका नारा था शिक्षित बनो, संगठित रहो व संघर्ष करो. यह आज भी प्रासंगिक है. प्रो इंचार्ज प्रो गोपाल प्रजापति ने कहा कि भारतीय समाज, लोकतंत्र, राजनीति एवं संस्कृति पर बाबा आंबेडकर का गहरा प्रभाव पड़ा है. एनएसएस के कार्यक्रम पदाधिकारी डाॅ प्रभाकर कुमार व शिक्षकेतर कर्मचारी सदन राम ने भी संबोधित किया. छात्र-छात्राओं को संविधान का सम्मान करने, जाति व धर्म के नाम पर बैर नहीं रखने और बाबा साहेब के बताये मार्ग पर चलने की शपथ दिलायी गयी. पोस्टरों के माध्यम से सुमीत कुमार सिंह, मोहिनी कुमारी, कोमल कुमारी, प्रज्ञा कुमारी व नीतू कुमारी और स्लोगन के माध्यम से सोनी कुमारी, मोहिनी कुमारी, नेहा कुमारी, रोहित शर्मा, खुशबू कुमारी और भाषण के माध्यम से प्रियंका कुमारी व रिया बनर्जी ने कई संदेश दिये. मौके पर डाॅ अलीशा वंदना लकड़ा, डाॅ वासुदेव प्रजापति, प्रो अमीत रवि, प्रो पीपी कुशवाहा, प्रो संजय कुमार दास, दीपक कुमार राय, हरीश नाग, रवि यादविंदू, राजेश्वर सिंह, मो साजिद, शिवचंद्र झा, बालेश्वर यादव, पुरुषोत्तम चौधरी, आशा देवी थे.

फुसरो.

अनपति देवी सरस्वती शिशु विद्या मंदिर फुसरो में शिक्षक व शिक्षिकाओं ने उनके चित्र पर श्रद्धासुमन अर्पित किये. शिक्षिका पिंकी कुमारी ने कहा कि बाबा आंबेडकर भारत के महान व्यक्तित्व में से एक थे. उन्होंने समानता की शिक्षा दी. शिक्षक सुनील चंद्र झा, नवल किशोर सिंह, साधन चंद्र धर, शिक्षिका रंजू झा, भगवंती देवी ने भी उनके बारे में बताया. छात्र-छात्राओं ने भी उनके जीवनी एवं शिक्षाओं पर कविता एवं गीतों के माध्यम से प्रकाश डाला.

दुगदा.

डीएवी पब्लिक स्कूल दुगदा में कार्यक्रम की अध्यक्षता प्राचार्य पीके पॉल व संचालन रंजन त्रिवेदी व दीप्ति सिन्हा ने किया. बच्चों ने बाबा आंबेडकर के जीवन पर प्रकाश डाला. देशभक्ति गीत भी प्रस्तुत किया. प्राचार्य ने बच्चों को उनके आदर्शों पर चलने के लिए प्रोत्साहित किया. मौके पर शिक्षक आरके घोष, संतोष दास, उमेश कुमार, पीबी मिश्रा, राजेश प्रसाद, लीना, सीमा कुमारी, चंद्रिमा पाल, बिपिन राय, अमित झा, रमेश महतो, राहुल सरकार, सोनम, बबीता थे.

महुआटांड़

. डीएवी पब्लिक स्कूल टीटीपीएस ललपनिया में प्राचार्य आकाश कुमार सिन्हा सहित शिक्षकों ने बाबा साहेब की तस्वीर पर माल्यार्पण कर उन्हें नमन किया. छात्रा आराध्या श्रेया ने उनके व्यक्तित्व पर प्रकाश डाला. शिक्षक सौरव कुमार ने उन्हें कलम का धनी बताया.

Next Article

Exit mobile version