बालू के अभाव में अबुआ आवासों के निर्माण पर लगा ब्रेक

बालू के अभाव में अबुआ आवासों के निर्माण पर लगा ब्रेक

By Prabhat Khabar News Desk | June 17, 2024 11:20 PM

नावाडीह. नावाडीह प्रखंड में 1059 गरीब परिवारों को चिह्नित कर अबुआ आवास निर्माण के लिए प्रथम किस्त के रूप में 30-30 हजार रुपया उनके खाते में भेजी गयी. परंतु राज्य सरकार द्वारा बालू घाटों की नीलामी नहीं किये जाने व पुलिस प्रशासन की कड़ी चौकसी के कारण बालू के अभाव में आवास निर्माण पर ब्रेक लग गया है. दूसरी ओर प्रखंड प्रशासन द्वारा लाभुकों पर आवास निर्माण को लेकर दबाव बनाया जा रहा है. पिछले दिनों सरकार की समीक्षा बैठक में सीएम चंपाई सोरेन द्वारा लाभुकों को बालू उपलब्ध करवाने का निर्देश दिये जाने के बाद लाभुकों में उम्मीद जगी है. जानकारी के अनुसार प्रखंड में 1059 अबुआ आवास की स्वीकृति दी गयी. इसमें 50 प्रतिशत एसटी व एससी, 35 प्रतिशत ओबीसी, 10 प्रतिशत अल्पसंख्यक और पांच प्रतिशत अन्य जाति के लाभुक हैं. इनका ग्राम सभा द्वारा किया गया. परंतु बालू की समस्या के कारण आवास निर्माण कार्य बाधित है. कई लाभुकों ने बताया कि पूर्व में नावाडीह के भेंडरा व आहारडीह स्थित जामुनिया नदी से बालू का उठाव होता था तो एक से डेढ़ हजार रुपया में एक टैक्ट्रर बालू मिल जाता था. परंतु अभी जमुनिया नदी में बालू नहीं है. बेरमो के चार नंबर, चलकरी व खेतको में दामोदर नदी से बालू रात के अंधरे में नावाडीह पहुंचता है तो दूरी अधिक होने के कारण कीमत दो हजार रुपया हो जाता है. इसके कारण बालू खरीद नही पा रहे हैं. राज्य सरकार द्वारा स्थानीय बालू घाटों की नीलामी नहीं होने से बालू का अभाव है. इसके कारण अबुआ आवास निर्माण कार्य में परेशानी आ रही है. राज्य सरकार द्वारा निर्देश प्राप्त होते ही लाभुकों को सुलभ तरीके से बालू उपलब्ध कराया जायेगा. अभिषेक कुमार, सीओ, नावाडीह

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version