वार्ता में बनी बात, सोलर प्लांट का बंद निर्माण कार्य शुरू

वार्ता में बनी बात, सोलर प्लांट का बंद निर्माण कार्य शुरू

By Prabhat Khabar News Desk | June 13, 2024 12:49 AM

दुगदा. ग्रामीण विस्थापित रैयत मोर्चा और दुगदा कोल वाशरी प्रबंधन की वार्ता बुधवार को पीओ कार्यालय में हुई. लिखित तौर पर तय हुआ कि सोलर प्लांट के निर्माण कार्य में उपयोग की जाने वाले जेसीबी, पेलोडर आदि मशीनें ग्रामीण विस्थापित रैयत मोर्चा के माध्यम से ली जायेगी. जब तक प्लांट में निर्माण कार्य चलेगा, तब तक कुशल व अकुशल मजदूरों को ग्रामीण विस्थापित रैयत मोर्चा के माध्यम से लिया जायेगा. कार्य में वृद्धि होने पर मोर्चा द्वारा नामित व्यक्तियों के नाम पर विचार कर कार्य में लगाया जायेगा. जमीन विवाद से संबंधित कागजात है तो उसे प्रबंधन को प्रेषित कर अग्रतर कार्यवाही के लिए सक्षम पदाधिकारी के समक्ष प्रेषित की जायेगी. वार्ता के बाद निर्माणाधीन सोलर प्लांट का निर्माण कार्य शुरू कराया गया. वार्ता में पीओ सुनील कुमार शर्मा, वरीय प्रबंधक इ एंड एम अभिषेक कुमार और मोर्चा की ओर से अध्यक्ष बैद्यनाथ सोरेन, कंचन गोप, हरि प्रसाद साव, राजू महतो, श्यामलाल मुर्मू, सत्येंद्र महतो, इंद्रजीत यादव, सुरेंद्र हेंब्रम, राजेश महतो, आजाद यादव, विकास यादव, चंद्रशेखर महतो, कैलाश गुप्ता, अजय दत्ता, दिलीप दत्ता, बैजनाथ सोरेन, सोहराय मांझी, मनसा सोरेन, बेताब सोरेन, संतोष कर्मकार, जानकी कर्मकार, जितेंद्र टुडू, सुरेंद्र सोरेन, विजय मांझी, बिसुन कर्मकार, लालू सोरेन, धर्मेंद्र गोप आदि उपस्थित थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version