Bokaro News : बेरमो. राष्ट्रीय कोलियरी मजदूर यूनियन (इंटक) का प्रतिनिधिमंडल सीसीएल रांची मुख्यालय में सीएमडी से शनिवार को मिला और नववर्ष की शुभकामना दी. साथ ही क्षेत्र की समस्याओं पर चर्चा की. सीएमडी ने कहा कि श्रमिकों का वेलफेयर और उत्पादन प्राथमिकता है. बहुत जल्द कथारा क्षेत्र में नयी वाशरी का निर्माण शुरू होगा. यूनियन के सीसीएल रीजन के उपाध्यक्ष अजय कुमार सिंह ने क्षेत्र में डॉक्टरों की कमी, निर्माणाधीन कथारा स्टेडियम का काम पूरा कराने, सिविल इंजीनियर व ओवरसियर की कमी दूर करने, लंबे समय से लंबित मृत श्रमिक व अवकाश प्राप्त श्रमिक को दो प्रतिशत पेंशन मद की राशि सूद सहित वापस करने ,बर्खास्त श्रमिकों को पुन बहाल करने, क्षेत्र में शव वाहन की व्यवस्था करने की मांगें रखीं. सीएमडी ने जल्द उचित कार्रवाई का भरोसा दिलाया. प्रतिनिधिमंडल में रीजनल संगठन सचिव वेदव्यास चौबे, क्षेत्रीय सहायक सचिव विजय यादव, आनंद मांझी आदि थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है