Loading election data...

जेल से निकले पुराने अपराधियों की सतत निगरानी जरूरी : डीएसपी

बालीडीह थाना का मुख्यालय डीएसपी ने किया निरीक्षण, क्षेत्र में आने-जानेवाले संदिग्ध लोगों पर नजर रखने के साथ लगातार गश्ती करने का निर्देश, फरार वारंटियों की गिरफ्तारी पर बल

By Prabhat Khabar News Desk | August 30, 2024 11:47 PM

बोकारो, मुख्यालय डीएसपी एके गुप्ता ने बालीडीह थाना में अधिकारियों से जेल से बाहर निकले हुए पुराने अपराधियों पर लगातार नजर रखने को कहा. क्षेत्र में आने-जानेवाले संदिग्ध लोगों पर नजर रखने के साथ लगातार गश्ती करने को कहा. वह शुक्रवार को बालीडीह थाना के निरीक्षण में गये थे. उन्होंने बालीडीह थाना क्षेत्र में शांति-व्यवस्था का माहौल बेहतर बनाकर रखने को कहा. निरीक्षण में पहुंचे डीएसपी थाना की कार्यशैली को देखकर खुश हुए. इंस्पेक्टर नवीन कुमार सिंह को टीम के साथ बेहतर कार्य करने का निर्देश दिया. इससे पूर्व श्री गुप्ता ने थाना की दैनिक पंजिका पर नजर डाला. इस दौरान फरार वारंटियों की गिरफ्तारी, लंबित मामलों का अविलंब अनुसंधान पूरा करने समेत अन्य आपराधिक मामलों को जल्द निष्पादित करने को कहा. बाल व महिला अपराध के मामलों में सख्ती से निपटने का निर्देश दिया. साइबर क्राइम को लेकर सजगता के साथ कार्य करने को कहा. मौके पर इंस्पेक्टर नवीन कुमार सिंह, सअनि याकूब अंसारी, पुअनि अभिषेक रंजन, पुअनि अजय कुमार राय, पुअनि गौरव गोयल, सअनि सुभाष मुर्मू, सअनि धनेश्वर महतो, पुअनि बिरमनी कुमार, पुअनि मार्टिन पूर्ति, सअनि नवीन कुमार, पुअनि शशिकांत ठाकुर, पुअनि संदीप कुमार, पुअनि जितेंद्र यादव, पुअनि प्रकाश मंडल, सअनि केआर हेंब्रम आदि मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version