मांगों को लेकर प्रदर्शन करेंगे ठेका मजदूर : चौधरी

जय झारखंड मजदूर समाज की बैठक में लिया गया निर्णय

By Prabhat Khabar News Desk | May 31, 2024 11:51 PM

बोकारो. जय झारखंड मजदूर समाज कार्यालय सेक्टर-9 में शुक्रवार को बैठक हुई. अध्यक्षता यूनियन के महामंत्री बीके चौधरी ने की. श्री चौधरी ने कहा कि एक जून को दोपहर एक बजे कोक ओवेन के बैट्री नंबर-3 और 4 के बीच चेतावनी प्रदर्शन किया जायेगा. बोकारो जनरल अस्पताल में मनमाने पैरामीटर के साथ वर्षों से काम कर रहे ठेका मजदूरों को काम से निकालने को लेकर चर्चा की गयी. श्री चौधरी ने कहा कि विगत दिनों प्रबंधन के साथ ठेका मजदूरों की समस्याओं पर वार्ता हुई, जो विफल रही. कहा कि आज प्लांट में 90 प्रतिशत योगदान ठेकेदार मजदूरों का है, जिसे प्रबंधन भी मान रही है लेकिन डायबिटीज, ब्लड प्रेशर के नाम पर मजदूरों को अनफिट करने की जिद पर कायम है. प्रबंधन मजदूरों के हित में पैरामीटर में बदलाव नहीं करता है तो निश्चित रूप से कोक ओवेन हीं, नहीं पूरे प्लांट का चक्का जाम किया जायेगा. मौके पर संयुक्त महामंत्री शंकर कुमार, अनिल कुमार, तुलसी साह, रोशन कुमार, राजेंद्र प्रसाद, आशिक अंसारी, बादल कोइरी, एके मंडल, रवि राय, सुजीत महतो, उत्तम कुमार, प्रमोद रजक, इशफाक अंसारी, प्रदीप मंडल, राजेंद्र प्रसाद, सुभाष चंद महतो, हरेंद्र लहेरी आदि मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version