ललपनिया. गोमिया प्रखंड अंतर्गत तुलबुल गांव निवासी किसान व ठेका मजदूर रतन प्रजापति की पुत्री शालू कुमारी नीट में सफलता प्राप्त की है. डीएवी स्कूल टीटीपीएस ललपनिया के प्राचार्य अशोक कुमार सिन्हा ने गुरुवार को उसके घर जाकर शालू व उनके माता-पिता को बधाई और शुभकामना दी. शालू ने डीएवी टीटीपीएस ललपनिया से दसवीं मे 89.2 प्रतिशत तथा बारहवीं में 92.8 प्रतिशत अंक प्राप्त किया था. शालू ने सफलता का श्रेय अपने माता-पिता को दिया. टीटीपीएस के एमडी अनिल कुमार शर्मा ने भी शालू और उसके माता- पिता को बधाई दी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है