25.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

मांगों को लेकर ठेका मजदूरों ने किया प्रदर्शन

इस्पात कामगार यूनियन के बैनर तले ट्रैफिक मुख्य महाप्रबंधक के कार्यालय पर जुटे मजदूर

बोकारो. बोकारो स्टील प्लांट के ट्रैफिक विभाग के ठेका मजदूरों ने बोकारो इस्पात कामगार यूनियन (एटक) के बैनर तले 10 सूत्री मांगों को लेकर मंगलवार को ट्रैफिक मुख्य महाप्रबंधक के कार्यालय के समक्ष प्रदर्शन किया. प्रदर्शन के बाद यूनियन के महामंत्री रामाश्रय प्रसाद सिंह ने मजदूरों को संबोधित किया. कहा कि ठेका मजदूरों का बढ़ा हुआ एडब्लूए, वेतन वृद्धि एरियर के साथ 10 जून तक भुगतान होने की बात कही गयी थी. आश्वासन के बाद भी आज तक भुगतान नहीं हो सका है. मांगाें को लेकर ठेका मजदूर आठ जून को हड़ताल पर जाने वाले थे. मुख्य महाप्रबंधक ट्रैफिक के आश्वासन के बाद मजदूरों ने हड़ताल को स्थगित किया था. लेकिन, ट्रैफिक के प्रबंधन व ठेकेदार गठजोड़ की वजह से मजदूरों की मांगों पर अमल नहीं हो सका, जो दुर्भाग्यपूर्ण है.

20 जून के बाद हो सकती है हड़ताल :

श्री सिंह ने कहा कि ट्रैफिक का प्रबंध बेलगाम हो चुका है. इसे ठीक करने के लिए मजदूरों को गोलबंद होकर हड़ताल पर जाना होगा. 20 जून के बाद कभी भी ठेका मजदूर हड़ताल पर जा सकते हैं. जिसकी सारी जवाबदेही ट्रैफिक विभाग की होगी. श्री सिंह ने कहा कि प्रबंधन व प्रशासनिक अक्षमता के कारण ठेकेदार मजदूर का शोषण किया जा रहा है. श्री सिंह ने बताया कि छह जून को मुख्य महाप्रबंधक ट्रैफिक विभाग व कार्मिक विभाग की उपस्थिति में त्रिपक्षीय वार्ता हुई थी. इसमें अन्य मांगों के साथ-साथ एडब्लूए व बढ़ा हुआ वेतन वृद्धि एचएससीएलके सब ठेकेदार एरिया के साथ भुगतान करेगा. लेकिन, अब तक भुगतान नहीं हो पाया है. आरोप लगाया कि ठेकेदार ने अभी तक गेट पास नहीं बनवाया है. सुपरवाइजर ने मजदूरों से गेट पास बनवाने के लिए 25 हजार रुपये लिये है. ठेकेदार जिसको चाहता है, यार्ड पोर्टल से ड्राइवर बना देता है.

समय पर वेतन का भुगतान नहीं किया जाता है

:

श्री सिंह ने बताया कि चार लोको ड्राइवर को भी काम से बैठा दिया गया है. समय पर वेतन भुगतान नहीं होता है. ठेकेदार द्वारा मजदूरों का बढ़ा हुआ एडब्लूए, बढ़ा हुआ वेज बढ़ोतरी की रकम दो महीने से नहीं दिया गया है. समय पर वेतन का भुगतान नहीं किया जाता है. सुनील कुमार महतो, प्रदीप कुमार, रामेश्वर गोरी, महेश कुमार महतो, संतोष जनार्दन, लोविन, हिमांशु, चंदन, रंजीत, संतोष कुमार, दिनेश, आनंद, भूपेंद्र, अजय, प्राण सिंह, पप्पू आदि उपस्थित थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें