बोकारो प्रबंधन के तानाशाही रवैया से ठेकेदार परेशान : सुनील

बोकारो संयुक्त ठेकेदार संघ की समीक्षात्मक बैठक बीएसएल एलएच के निकट एक रिसोर्ट में हुई.

By Prabhat Khabar News Desk | July 5, 2024 11:23 PM

बोकारो. बोकारो संयुक्त ठेकेदार संघ की समीक्षात्मक बैठक शुक्रवार को बीएसएल एलएच के निकट एक रिसोर्ट में हुई. बोकारो स्टील प्लांट, नगर सेवा भवन व बीपीएससीएल के ठेकेदारों ने भाग लिया. ठेकेदारों ने 11 सूत्री मांगों को लेकर 21 जून को हुए ऐतिहासिक महाधरना की सफलता पर समीक्षा की. संयोजक सुनील कुमार महतो ने कहा कि बोकारो प्रबंधन के तानाशाही रवैया से ठेकेदार परेशान है. सह संयोजक जगदीश चौधरी सहित अन्य वक्ताओं ने प्रबंधन के उदासीन रवैया पर आक्रोश जताते हुए बढ़ोतरी पेमेंट जुलाई का अगस्त में नहीं करने का ऐलान व आंदोलन को तेज करने का प्रस्ताव पारित किया. मौके पर सुभाष चंद्र लाल, अरुण कुमार शर्मा, सोमनाथ पांडेय, संतोष कुमार, विनय किशोर, एसएन सिंह, आनंद तिवारी, कृष्णा चौधरी, नितिन रंजन, वशिष्ठ पांडेय, सुनील कुमार सिंह,अशोक कुमार तिवारी, जेके सिंह, मनीष कुमार सिंह, मधुकर सिंह, भाष्कर झा, डीके झा,कैलाश महतो, मोफिज अंसारी, अशोक कुमार सिंह, एसवारा खान, बीएल राय, रामा सिंह, अवधेश कुमार सिंह, कामेश्वर कुमार आदि मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version