बोकारो. राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के सरसंघचालक मोहन भागवत ने मंगलवार को सेक्टर 03 स्थित सरस्वती विद्या मंदिर में आयोजित राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के कार्यकर्ता विकास वर्ग का निरीक्षण किया. आरएसएस प्रमुख ने स्वयंसेवकों व प्रशिक्षकों के साथ अलग-अलग बैठक की. मां भारती को परम वैभव तक पहुंचाने में हर संभव योगदान देने की बात की. हालांकि, कोई सार्वजनिक कार्यक्रम नहीं हुआ.
जानकारी के अनुसार श्री भागवत 20 जून को बौद्धिक देंगे. 20 को ही पथ संचलन का कार्यक्रम की सूचना है. पथ संचलन कार्यक्रम के बाद श्री भागवत का बौद्धिक कार्यक्रम होगा. बताते चले कि उत्तर पूर्व (झारखंड व बिहार) क्षेत्र के स्वयंसेवकों के लिए 20 दिनों का यह वर्ग सेक्टर 03 स्थित सरस्वती विद्या मंदिर में आयोजित हुआ. इसी वर्ग में ही झारखंड के स्वयंसेवकों के लिए संघ शिक्षा वर्ग 11 जून से शुरू हुआ है. दोनों प्रशिक्षण वर्गों का एक साथ समापन 26 जून की शाम को होगा. 27 जून की सुबह दीक्षा समारोह के बाद सभी स्वयंसेवक घर लौटेंगे. संघ शिक्षा वर्ग के प्रशिक्षण में झारखंड के लगभग 350 स्वयंसेवक भाग ले रहे हैं. वहीं, कार्यकर्ता विकास वर्ग-एक मे झारखंड, उत्तर व दक्षिण बिहार प्रांत से 150 के लगभग स्वयंसेवक शामिल हुए हैं.व्यवस्था में लगे हैं विचार परिवार के 100 से अधिक लोग :
दोनों प्रशिक्षण वर्ग के सफल संचालन को लेकर राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ व विचार परिवार के 100 से अधिक लोग व्यवस्था कार्य में लगे हुए हैं. दो शिफ्ट में सेवा कार्य हो रहा है. कई लोग शिफ्ट के अनुसार अंदर-बाहर कर रहे हैं, तो कई पूर्ण रूप से कार्यक्रम स्थल पर ही डटे हुए हैं. यातायात, सुरक्षा, भोजन, बिजली-पानी समेत अन्य कार्य को सुचारु रूप से संचालित करने के लिए अलग-अलग दल की व्यवस्था की गयी है. बताते चलें कि प्रशिक्षण वर्ग में व्यवस्था कार्यक्रम में शामिल होने को भी स्वयंसेवक दायित्व मानते हैं. व्यवस्था में लगे कई लगातार सेवा दे रहे हैं. कार्यक्रम स्थल पर प्रवेश करने के लिए विशेष कार्ड तैयार किया गया है. कार्ड नहीं होने पर किसी भी हाल में इंट्री नहीं मिल रही है.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है