BOKARO NEWS: सचेत रह कर ही एड्स पर नियंत्रण संभव : सीएस
BOKARO NEWS: विश्व एड्स दिवस पर सदर अस्पताल से निकली जागरूता रैली
BOKARO NEWS : कैंप दो सदर अस्पताल में रविवार को विश्व एड्स दिवस पर जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया. उद्घाटन सीएस डॉ एबी प्रसाद, डीटीओ डॉ शेख जफरूल्लाह, सदर उपाधीक्षक डॉ अरविंद कुमार व एआरटी सेंटर के डॉ नबील ने संयुक्त रूप से किया. सीएस डॉ प्रसाद ने कहा : सचेत रह कर ही एड्स पर आसानी से नियंत्रण पाया जा सकता है. एड्स का माध्यम केवल असुरक्षित सेक्स ही नहीं होता है. ड्रग्स का सेवन, एक ही सीरिंज से सूई लेना, धूम्रपान का लगातार उपयोग करना भी कारण है. जागरूकता से ही नशा व एड्स जैसी घातक बीमारी के जाल में फंसने से बचा सकता है.
एड्स संक्रमित लोगों को सेंटर पहुंचाएं युवा :
डॉ अरविंद ने कहा : सशक्त समाज के निर्माण में युवा ही महत्वपूर्ण भूमिका अदा करते हैं. एड्स से पीड़ित लोगों को एआरटी सेंटर तक पहुंचा कर उनके जीवन को सुरक्षित बनायें. समय पर पहचान से दवा के माध्यम से जीवन को सरल बनाया जा सकता है. इससे पूर्व सदर अस्पताल से जागरूकता रैली निकाली गयी, जो चेक पोस्ट चास होते हुए पुन: सदर अस्पताल पहुंच कर समाप्त हुई. मौके पर आइसीटीसी एलटी मनीष कुमार, काउंसलर नीरा सिंह, एआरटी सेंटर डाटा प्रबंधक अभिजीत कुमार, यक्ष्मा विभाग के पीपीपी नीतीन कुमार, प्रवीण कुमार, शंकर पांडेय, रघुवंश, सुबोध कुमार सहित अन्य समाजसेवी संस्थाओं के प्रतिनिधि व सदस्य मौजूद थे.निजी अस्पतालों में भी हुआ जागरूकता कार्यक्रम :
अनुमंडल अस्पताल चास में डॉ आभा इंदु तिर्की व डॉ रवि शेखर, केएम मेमोरियल अस्पताल चास में डॉ विकास पांडेय, मुस्कान अस्पताल चास में डॉ मनोज श्रीवास्तव, डॉ इरफान अंसारी, डॉ मनोज श्रीवास्तव, डॉ एससी मुंशी व डॉ शहनवाज अनवर, सेक्टर चार के वेलनेस हॉस्पिटल एंड रिसर्च सेंटर में डॉ सफी नयाज, पूनम झा व तनवीर रजा, को-ऑपरेटिव कॉलोनी के कृष्णा नर्सिंग होम में जितेंद्र कुमार, आशादीप मल्टीस्पेशलिटी अस्पताल में कुमार प्रभात रंजन, एपेक्स अस्पताल में केके सिंह, ओम अस्पताल में अजीत पांडेय व अनुज पांडेय के नेतृत्व में एड्स को लेकर जागरूकता अभियान चलाया गया.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है