23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

जिप अध्यक्ष व उपाध्यक्ष का नहीं थमा विवाद, अविश्वास का दौर जारी

जिला परिषद की जनरल बैठक अध्यक्ष समर्थक सदस्यों की कमी के कारण स्थगित, जिप उपाध्यक्ष बबीता देवी ने डीडीसी को सौंपा अविश्वास प्रस्ताव लाने संबंधित मांगपत्र, विरोधी गुट जल्द करेगा डीसी-डीडीसी से मुलाकात, अविश्वास प्रस्ताव लाने की होगी मांग

बोकारो. बोकारो जिला परिषद में अविश्वास का दौर बुधवार को जारी रहा. जिला परिषद की जनरल मीटिंग अध्यक्ष समर्थक सदस्यों की कमी के कारण स्थगित कर दी गयी. अंतिम समय तक समर्थकों को जुटाने का प्रयास किया जाता रहा, लेकिन अध्यक्ष सुनीता देवी को कामयाबी नहीं मिली. इस बीच जिप उपाध्यक्ष बबीता देवी व अन्य ने जमकर बवाल काटा. रजिस्टर पर हस्ताक्षर को लेकर भी विवाद हुआ. डीडीसी गिरिजाशंकर प्रसाद ने बुधवार को जनरल मीटिंग आहूत की थी. लेकिन, समर्थक सदस्यों की कमी के कारण कार्रवाई शुरू ही नहीं हो पायी. सदन की कार्रवाई के लिए 11 समर्थक जिला परिषद सदस्यों का होना जरूरी होता था, लेकिन, जिला परिषद अध्यक्ष के समर्थन में सिर्फ नौ सदस्य ही खड़े हुए. दो समर्थक वादा करने के बाद भी नहीं पहुंचे. बैठक में शामिल होने आये डीडीसी कुछ देर बाद ही वहां से निकल गये. डीडीसी ने कहा कि कोरम पूरा होने के बाद ही बैठक होगी.

जिप उपाध्यक्ष बबीता देवी ने बताया कि 30 जुलाई को डीसी को 26 सदस्यों के हस्ताक्षर वाले अविश्वास संबंधित आवेदन दिया गया था. लेकिन, इसपर कोई पहल नहीं हुई. इसके बाद सामान्य बैठक बुला दी गयी. इस कारण बैठक का बहिष्कार किया गया. सदस्यों ने वोट देकर अध्यक्ष बनाया, लेकिन जिला परिषद से विकास का काम नहीं हो रहा है. अध्यक्ष मनमानी कर रही हैं. खुद के लिए ही टेंडर जारी किया जा रहा है. जिप अध्यक्ष के पति हर मामले में हस्तक्षेप करते हैं. डराते-धमकाते हैं. जिला परिषद उपाध्यक्ष ने 17 सदस्यों के हस्ताक्षर युक्त अविश्वास प्रस्ताव लाने का मांग पत्र डीडीसी को सौंपा.

डीसी-डीडीसी से होगी मुलाकात

जिप सदस्यों ने बताया कि सदन की कार्रवाई नहीं होने का मतलब है कि अध्यक्ष ने सदस्यों का समर्थन खो दिया है. अविश्वास प्रस्ताव लाने का मांग पत्र डीडीसी को सौंपा गया है. डीसी से भी बात होगी. जानकारों की माने तो अविश्वास प्रस्ताव आने के बाद सदस्य फिर से जिप अध्यक्ष का चुनाव करेंगे. नया जिप अध्यक्ष कौन बनेगा, इसपर ही उपाध्यक्ष पद का भाग्य का फैसला भी होगा. जानकारों की माने तो इस बार वर्तमान जिप उपाध्यक्ष बबीता देवी अध्यक्ष पद के लिए कोई कसर नहीं करेगी. अगर बबीता देवी अध्यक्ष बनी तो उपाध्यक्ष पद के लिए चुनाव भी होगा. हालांकि, इससे पहले डीसी-डीडीसी मौजूदा जिप अध्यक्ष को एक मौका दे सकते हैं.

पांच को हुई थी जिप अध्यक्ष के समर्थकों की बैठक

जिला परिषद सूत्रों की माने तो पांच अगस्त को जिला परिषद अध्यक्ष समर्थकों की बैठक हुई थी. इस बैठक में 15 सदस्यों ने हिस्सा लिया था. अध्यक्ष इन 15 सदस्यों की उपस्थिति से आत्मविश्वास से लबरेज थी. बैठक के दौरान जिला परिषद सदस्यों की समस्या दूर करने की बात कही गयी थी. एकजुटता बनाये रखने को लेकर दावा किया गया. जानकारों की माने तो बैठक तो जिप अध्यक्ष सुनीता देवी के समर्थकों की हो रही थी, लेकिन उस बैठक पर विरोधी गुट पैनी नजर जमाये हुए था.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें