खेतको में यज्ञ मंडप बनाने को लेकर विवाद

बीडीओ-सीओ ने कहा कि बकरीद के बाद सुलझाया जायेगा विवाद

By Prabhat Khabar News Desk | June 14, 2024 1:08 AM

बेरमो फोटो जेपीजी 13-20 लोगों से मामले की जानकारी लेती पुलिस बीडीओ-सीओ ने कहा कि बकरीद के बाद सुलझाया जायेगा विवाद जारंगडीह. पेटरवार थाना क्षेत्र खेतको स्थित शिव मंदिर के समीप मंदिर समिति द्वारा बनाया जा रहे यज्ञ मंडप को लेकर विवाद उत्पन्न हो गया है. इस संबंध में ग्रामीणों ने पेटरवार बीडीओ-सीओ व थाना प्रभारी से शिकायत की है. . सूचना मिलने पर बुधवार की रात पुलिस पहुंची तो दोनों पक्ष के ग्रामीणों की भीड़ जमा हो गयी. स्थिति को देखते हुए वहां पुलिस व चौकीदार को तैनात कर दिया गया है. गुरुवार को पेटरवार बीडीओ संतोष कुमार महतो, सीओ अशोक राम, थाना प्रभारी कृष्ण कुमार कुशवाहा दलबल के साथ पहुंचे और लोगों से पूछताछ की. मंदिर समिति व समाज के लोगों ने पूर्व में हुए फैसले का कागजात पुलिस को दिखाया. लोगों ने कहा कि कुछ दिन पूर्व यज्ञ मंडप आंधी से गिर गया था, जिसे फिर से बनाया जा रहा था, जिसका कुछ लोगों ने विरोध किया, जो गलत है. बीडीओ-सीओ व थाना प्रभारी ने मंदिर समिति के सदस्यों व लोगों से कहा कि तीन दिन बाद बकरीद पर्व है. इसलिए फिलहाल जो स्थिति है, वैसा ही रहने दें. पर्व के बाद जमीन की जानकारी लेते हुए दोनों समुदायों के गण्यमान्य लोगों के साथ बैठक कर विवाद को सुलझाया जायेगा. इस पर मंदिर समिति ने सहमति जतायी. इसके बाद उपस्थित लोगों ने प्रशासन की बात मान कर काम रोक दिया है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version