ललपनिया. अभियान के तहत बेरमो जिला बनाओ संघर्ष समिति के संयोजक संतोष कुमार नायक ने रविवार को चतरोचट्टी में रात्रि चौपाल लगाया. ग्रामीणों से कहा कि कब तक इस क्षेत्र के लोग सौ किलोमीटर की दूरी तय कर जिला मुख्यालय जायेंगे. बेरमो के जिला बनने से क्षेत्र में विकास को गति मिलेगी और आवागमन में भी सहूलियत होगी. उन्होंने सभी से राजनीति से हट कर जिला बनाने में सहयोग करने का आह्वान किया. मुखिया महादेव महतो ने हरी झंडी दिखा कर जत्था को रवाना किया. श्री नायक ने हुरलूंग, चिपरी, तिसकोपी, बड़कीचिदरी आदि गांवों में भी जनजागरण अभियान चलाया. मौके पर चतरोचटी मुखिया महादेव महतो, उप मुखिया मालती देवी, हेमलाल महतो, कौशल कुमार महतो, बेक महतो, लालमन कुमार महतो, मुकेश कुमार, कौलेश्वर महतो तेजू कुमार, गणेश केशरी, नारायण साव, बालेश्वर महतो, भीखन महतो, कुलेश्वर महतो, कृष्ण कुमार महतो, प्रेम महतो, रवि मरांडी आदि थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है