जन अभियान के संयोजक को किया सम्मानित
भाकपा-राजद जन अभियान के साडम स्थित कार्यालय परिसर में गुरुवार को संयोजक इफ्तेखार महमूद को सम्मानित किया गया.
ललपनिया. भाकपा-राजद जन अभियान के साडम स्थित कार्यालय परिसर में गुरुवार को संयोजक इफ्तेखार महमूद को सम्मानित किया गया. सरहचिया निवासी पार्वती देवी, साडम निवासी राजेंद्र पासवान, कार्तिक केवट, निरंजन केवट, होसिर निवासी अवध प्रसाद, रवींद्र प्रसाद, अनवर खलीफा, छोटू अंसारी आदि ने कहा कि राज्य सरकार ने घरेलू उपभोक्ताओं को एक सौ यूनिट मुफ्त बिजली देने की अधिसूचना 27 जुलाई 2022 को जारी की थी. किंतु ग्रामीण क्षेत्र में किसी भी घरेलू उपभोक्ता को मुक्त बिजली का लाभ नहीं दिया जा रहा था. इन उपभोक्ताओं ने कहा कि श्री महमूद के नेतृत्व में भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी और राष्ट्रीय जनता दल द्वारा जब आंदोलन शुरू किया गया, तो मुफ्त बिजली की अधिसूचना जारी होने के डेढ़ साल बाद मुफ्त बिजली का लाभ देने की कार्रवाई शुरू की गयी. समारोह में मौजी लाल महतो, बिरालाल किस्कू, कमालुद्दीन, सुरेश प्रजापति, खुर्शीद आलम, अशरफ अंसारी, मुस्तरी खातून आदि मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है