Jharkhand News : बोकारो न्यूज (नागेश्वर) : झारखंड के बोकारो जिला अंतर्गत गोमिया प्रखंड की चार पंचायतों के आदिम जनजाति बिरहोर परिवार के लोगों से कोरोना दूर ही रहा. बिरहोर परिवार के लोग न ही मास्क लगाते हैं और न सैनिटाइजर का प्रयोग करते हैं. इन सबसे पूरी तरह अनजान ये लोग जरूरत पड़ने पर जंगल व अन्य जगहों के लिए निकल पड़ते हैं और अपनी जरूरतों को पूरा करते हैं. इन लोगों की जीवनशैली ही इनका सुरक्षा कवच है.
बताया जाता है कि अभी तक किसी को कोरोना नहीं हुआ है. अगर किसी को बुखार आदि कोई बीमारी हुई भी तो जड़ी-बूटी का सेवन कर बीमारी से ठीक हो जाते हैं. स्वास्थ्य विभाग के द्वारा न तो इन लोगों के बीच मास्क का वितरण किया गया, न ही वैक्सीनेशन के लिये कैंप लगाया गया है. बिरहोर परिवार के सदस्य दूसरू जगहों पर लगाये गये वैक्सीनेशन कैंप पर नहीं जाते हैं.
Also Read: गोविंदपुर-जामताड़ा-दुमका-साहिबगंज पथ बनेगा संताल की लाइफलाइन, सीएम हेमंत सोरेन ने दिया ये निर्देश
प्रखंड चिकित्सा पदाधिकारी डॉ हलन बारला ने कहा कि बीडीओ से मंत्रणा कर बिरहोर परिवारों को भी वैक्सीन दिया जायेगा. इधर, बीडीओ कपिल कुमार ने कहा कि आदिवासी और बिरहोर परिवार के लोग वैक्सीन लेने में रूचि नहीं लेते हैं. ऐसे में इन लोगों के बीच जागरूकता अभियान चलाया जायेगा. उन्होंने कहा कि प्रयास किया जा रहा है कि बिरहोर लोग जहां निवास करते हैं वहीं पर वैक्सीनेशन कैंप लगाया जाये.
आपको बता दें कि बोकारो के गोमिया प्रखंड की चार पंचायतों में बिरहोर परिवार के लोग काफी लंबे समय से निवास कर रहे हैं. इनमें तुलबूल पंचायत के बिरहोर टांड़, कुन्दा के खखंडा, सियारी पंचायत के बिरहोर डेरा व बडकीसिधावारा पंचायत के बिरहोर टंडा शामिल है.
Posted By : Guru Swarup Mishra