12.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

झारखंड में कोरोना विस्फोट, एक दिन में रिकॉर्ड 247 नये मामले, 3 लोगों की हुई मौत

Coronavirus in Jharkhand : झारखंड में कोरोना संक्रमण के मंगलवार (14 जुलाई, 2020) को सबसे अधिक मामले आये हैं. पिछले 24 घंटे में राज्य में रिकॉर्ड 247 कोरोना के नये मामले आये हैं. इसके साथ ही अब तक कुल कोरोना संक्रमितों की संख्या 4,225 पहुंच गयी है. वहीं, राज्य में 3 लोगों की मौत कोरोना से हुई है. कोरोना से मरने वालों की संख्या 36 पहुंच गयी है. जबकि, एक दिन में मात्र 77 लोग ही ठीक हुए हैं. राज्य के 22 जिलों में कोरोना के नये मामले मिले हैं.

Coronavirus in Jharkhand : रांची : झारखंड में कोरोना संक्रमण के मंगलवार (14 जुलाई, 2020) को सबसे अधिक मामले आये हैं. पिछले 24 घंटे में राज्य में रिकॉर्ड 247 कोरोना के नये मामले आये हैं. इसके साथ ही अब तक कुल कोरोना संक्रमितों की संख्या 4,225 पहुंच गयी है. वहीं, राज्य में 3 लोगों की मौत कोरोना से हुई है. कोरोना से मरने वालों की संख्या 36 पहुंच गयी है. जबकि, एक दिन में मात्र 77 लोग ही ठीक हुए हैं. राज्य के 22 जिलों में कोरोना के नये मामले मिले हैं.

रिकॉर्ड 247 नये मामले

मंगलवार (14 जुलाई, 2020) को झारखंड में नये कोरोना संक्रमितों के सबसे अधिक मामले आये हैं. पिछले 24 घंटे में राज्य में 247 नये मामले आये हैं. इसमें बोकारो में 5, चतरा में 10, देवघर में 3, धनबाद में 11, दुमका में 4, पूर्वी सिंहभूम में 19, गढ़वा में 5, गिरिडीह में 21, गोड्डा में 6, हजारीबाग में 4, जामताड़ा में 2, खूंटी में 1, कोडरमा में 26, लातेहार में 33, लोहरदगा में 5, पाकुड़ में 11, पलामू में 3, रामगढ़ में 6, रांची में 59, साहिबगंज में 6, सरायकेला में 3, सिमडेगा में 2 और पश्चिमी सिंहभूम में 2 नये कोरोना संक्रमित मिले हैं.

अब तक का सबसे अधिक मामला

मंगलवार को 247 रिकॉर्ड नया मामला सामने आया है. इससे पहले 13 जुलाई को 189 और 8 जून, 2020 को 187 नये मामले मिले थे, लेकिन सोमवार (13 जुलाई, 2020) तक कोरोना 200 के आंकड़े को नहीं छूआ था, लेकिन मंगलवार को कोरोना ने इस आंकड़े को पार कर 247 तक पहुंचा दिया.

रांची में भी बढ़ने लगे मामले

रांची में भी कोरोना के नये मामले बढ़ने लगा है. सोमवार (13 जुलाई, 2020) को जिले में जहां 40 नये मामले थे, वहीं मंगलवार (14 जुलाई, 2020) को यह आंकड़ा 59 पहुंच गया है.

Also Read: साहिबगंज में 7 लोगों ने जीता कोरोना से जंग, पौधा और ताली बजा कर सम्मानपूर्वक हुई विदाई
एक दिन में 3 लोगों की हुई मौत

मंगलवार को राज्य में 3 लोगों की मौत हुई है. इसमें रांची से 1, पूर्वी सिंहभूम से 1 और धनबाद से 1 कोरोना संक्रमित की मौत हुई है. इस तरह राज्य में अब तक 36 लोगों की मौत कोरोना संक्रमण से हो चुकी है.

77 लोग हुए ठीक

राज्य में एक दिन में 77 लोग ठीक भी हुए हैं. इस तरह से अब तक राज्य में 2,428 लोगों ने कोरोना को मात दी है. मंगलवार को ठीक हुए लोगों में पूर्वी सिंहभूम से 12, दुमका से 1, गिरिडीह से 9, हजारीबाग से 12, खूंटी से 3, कोडरमा से 18, रामगढ़ से 5, रांची और साहिबगंज से 7-7, सिमडेगा से 2 और पश्चिमी सिंहभूम जिले से 1 कोरोना संक्रमित ठीक हुए हैं.

राज्य में 1,761 एक्टिव केस

मंगलवार (14 जुलाई, 2020) को झारखंड में 1,761 एक्टिव केस बचे हैं. इसके तहत बोकारो में 46, चतरा में 78, देवघर में 42, धनबाद में 145, दुमका में 12, पूर्वी सिंहभूम में 372, गढ़वा में 58, गिरिडीह में 49, गोड्डा में 20, गुमला में 31, हजारीबाग में 101, जामताड़ा में 7, खूंटी में 4, कोडरमा में 115, लातेहार में 63, लोहरदगा में 51, पाकुड़ में 73, पलामू में 18, रामगढ़ में 68, रांची में 275, साहिबगंज में 30, सरायकेला में 54, सिमडेगा में 11 और पश्चिमी सिंहभूम में 40 एक्टिव केस बचे हैं.

देश से कम हुआ रिकवरी रेट

झारखंड का रिकवरी रेट देश की तुलना में कम हो गया है. झारखंड का रिकवरी रेट 57.44 प्रतिशत है, जबकि देश का 63.02 प्रतिशत रिकवरी रेट है. वहीं, झारखंड में मृत्य दर 0.85 फीसदी, जबकि देश में 2.62 फीसदी है.

जमशेदपुर में 1 महिला की मौत

पूर्वी सिंहभूम जिला अंतर्गत जमशेदपुर में मंगलवार ( 14 जुलाई, 2020) काे काेराेना से 1 महिला की माैत हाे गयी, जबकि दूसरी महिला धनबाद के जामाडोबा की रहने वाली है. जामाडोबा महिला की मौत भले ही जमशेदपुर में हुई हो, लेकिन इसे धनबाद जिले में माना जा रहा है. जमशेदपुर की जिस महिला की मौत हुई है, वो कदमा स्थित भाटिया बस्ती के कंटेनमेंट जोन की रहने वाली थी, वहीं दूसरी धनबाद के जामाडोबा की थी. जिला प्रशासन ने भाटिया बस्ती की महिला का देर शाम भुइयांडीह स्थित सुवर्णरेखा बर्निंग घाट में अंतिम संस्कार कर दिया, जबकि जामाडाेबा वाले व्यक्ति का पार्थिव शरीर संभवत: बुधवार काे धनबाद भेजा जायेगा.

Also Read: छवि रंजन बने रांची के नये डीसी, झारखंड में 18 आईएएस अफसरों का तबादला, देखें पूरी लिस्ट
कोडरमा में जिला खनन पदाधिकारी हुए संक्रमित

कोडरमा जिले में कोरोना वायरस संक्रमण तेजी से पैर पसारने लगा है. मंगलवार को कुल 26 नये मामले सामने आये हैं. सदर अस्पताल में ट्रूनेट मशीन से जांच में 7 लोग कोरोना संक्रमित पाये गये. इसमें जिला खनन पदाधिकारी भी शामिल हैं. खनन पदाधिकारी के संक्रमित मिलने के बाद कई वरीय पदाधिकारियों के कोरेंटिन में जाने की संभावना बढ़ गयी है.

ज्ञात हो कि इससे पहले खनन कार्यालय का एक कर्मी पॉजिटिव मिल चुका है. इसके अलावा संक्रमितों में सदर अस्पताल के 108 एम्बुलेंस का चालक है, जो कोविड 19 के मरीजों को लाने और ले जाने का कार्य करता था. वहीं, पुलिस लाइन का जवान, नगर पंचायत वार्ड 6 का 19 वर्षीय युवक, आश्रम रोड की महिला, कम्युनिटी हेल्थ ऑफिसर, तिलैया बस्ती का युवक भी संक्रमित मिला है. पॉजिटिव पाये गये लोगों को कोविड हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया है.

रिम्स की रिपोर्ट में 11 की पुष्टि

रिम्स की ओर से जारी रिपोर्ट में 11 नये संक्रमितों की पुष्टि हुई है. इन लोगों में 5 झुमरीतिलैया के सुभाष चौक के पास के निवासी बताये जाते हैं. गत दिन ओम ट्रेडिंग के बगल की गली में पॉजिटिव मिले युवक के हाई रिस्क कांटेक्ट में ये लोग शामिल थे. पांचों पारिवारिक सदस्य बताये जाते हैं, जिसमें 4 पुरुष व 1 महिला शामिल है. इसके अलावा एक व्यक्ति पुरना नगर कोडरमा, दूसरा पुरनाडीह डोमचांच, एक अन्य मंझली टांड डोमचांच व एक अन्य महिला रामनगर झुमरीतिलैया, 2 महिलाएं चंदवारा की बतायी जाती हैं. सभी गत दिन संक्रमित मिले लोगों के हाई रिस्क कॉन्टेक्ट में थे. सभी को कोविड अस्पताल में शिफ्ट किया गया. इधर, कोविड अस्पताल में भर्ती 20 मरीज स्वस्थ भी हुए हैं. मंगलवार को इन सभी को अस्पताल से घर भेजा गया.

Posted By : Samir ranjan.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें