कोरोना से जंग : ललपनिया के तीन संदिग्ध की रिपोर्ट निगेटिव
बोकारो : कोरोना वायरस से संदिग्ध ललपनिया के एक परिवार के तीन सदस्यों के स्वाब की जांच रिपोर्ट मंगलवार को निगेटिव आयी है. इससे ललपनिया के लोगों ने राहत की सांस ली है. स्वास्थ्य विभाग ने जिले से कुल 63 लोगों के स्वाब जांच के लिए रिम्स रांची भेजा था. इसमें सोमवार तक कुल 34 […]
बोकारो : कोरोना वायरस से संदिग्ध ललपनिया के एक परिवार के तीन सदस्यों के स्वाब की जांच रिपोर्ट मंगलवार को निगेटिव आयी है. इससे ललपनिया के लोगों ने राहत की सांस ली है. स्वास्थ्य विभाग ने जिले से कुल 63 लोगों के स्वाब जांच के लिए रिम्स रांची भेजा था. इसमें सोमवार तक कुल 34 लोगों की जांच रिपोर्ट निगेटिव आया है. 29 लोगों की जांच रिपोर्ट का इंतजार किया जा रहा है. इसमें बीजीएच-एक व सदर-एक में इलाजरत की रिपोर्ट है.तेलो में एक महिला के कोरोना पॉजिटिव होने की खबर से बोकारो में हड़कंप का माहौल बना हुआ है. रविवार को तेलो गांव के 27 लोगों के स्वाब जांच के लिए रिम्स रांची भेजा गया है. सभी की जांच रिपोर्ट मंगलवार को मिलेगी. स्वास्थ्य विभाग लगातार ऐसी जांच रिपोर्ट पर लगातार नजर बनाये हुए है. इधर, चास क्वारंटाइन सेंटर में 34 लोगों की देखरेख स्वास्थ्य विभाग कर रहा है. इसी सेंटर से तेलो की महिला का स्वाब पॉजिटिव आया था.
ललनिया में हो रही है ग्रामीणों की स्क्रीनिंग : ललपनिया में रहने वालों की तापमान व खांसी-सर्दी की जांच चिकित्सकों की टीम कर रही है. डॉ पूर्णेंदू गोस्वामी, डॉ हलन बारला व डॉ अंशु कुमार की टीम ने सोमवार को 68 लोगों की स्क्रीनिंग की. साथ ही अन्य चिकित्सकों की टीम लगातार जांच में जुटी हुई है. साथ ही साथ लोगों को सोशल डिस्टेंसिंग बनाये रखने की सलाह दी जा रही है. गांव के तीन लोगों की जांच रिपोर्ट निगेटिव आने पर ग्रामीणों ने राहत की सांस ली है.