स्वास्थ्य विभाग ने छह संदिग्धों की माइक्रो स्क्रीनिंग

नावाडीह : तेलो गांव की कोरोना संक्रमित महिला मरीज का इलाज बीजीएच, बोकारो के कोविद-19 वार्ड में चल रहा है. मरीज की स्थिति में लगातार सुधार हो रहा है. संक्रमित महिला के संपर्क में आये उनके परिजनों सहित कुल 27 अन्य लोगों को चास के गुरु गोविंद सिंह एजुकेशनल टेक्निकल कैंपस में क्वारंटाइन में रखा […]

By Prabhat Khabar News Desk | April 8, 2020 1:13 AM

नावाडीह : तेलो गांव की कोरोना संक्रमित महिला मरीज का इलाज बीजीएच, बोकारो के कोविद-19 वार्ड में चल रहा है. मरीज की स्थिति में लगातार सुधार हो रहा है. संक्रमित महिला के संपर्क में आये उनके परिजनों सहित कुल 27 अन्य लोगों को चास के गुरु गोविंद सिंह एजुकेशनल टेक्निकल कैंपस में क्वारंटाइन में रखा गया है. सभी का स्वाब जांच के लिए रिम्स रांची भेजा गया है. बोकारो के सिविल सर्जन डॉ अशोक कुमार पाठक ने बताया कि मंगलवार की देर रात तक जांच रिपोर्ट मिलने की संभावना है. जांच रिपोर्ट मिलने के बाद आगे की कार्रवाई की जायेगी. घर-घर चल रहा सर्वे : सिविल सर्जन डॉ अशोक कुमार पाठक के नेतृत्व में मंगलवार को दूसरे दिन तेलो में 229 घरों का सर्वे किया गया. डॉ पाठक के अनुसार स्वास्थ्य विभाग की तीन टीमें सर्वे में लगी है.

कुल 2531 घरों का सर्वे पूरा कर लिया गया. सर्वे में दूसरे राज्यों से लौटने वाले नौ लोग चिह्नित किये गये हैं. इसमें छह कोरोना संदिग्धों की माइक्रो स्क्रीनिंग की गयी है. सभी को 14 दिनों के होम क्वारंटाइन पर रखा गया है. किसी से नहीं मिलने की हिदायत दी गयी है. तेलो बाजार में सेनेटाइज : इधर, तेलो बाजार में मंगलवार को पंजाब नेशनल बैंक की शाखा, बैक ऑफ इंडिया की शाखा, पैक्स में कार्यरत अधिकारियों व कर्मचारियों की स्क्रीनिंग की गयी. बैंक परिसर सहित सार्वजनिक स्थलों को सेनेटाइज किया जा रहा है. मंगलवार को तेलो के दरगाह टोला, महतो मार्केट, तेली बांध, वर्णवाल टोला, माइन टोला, मंडप टोला, भंडर टोला, बेलटांड़ की सभी दुकानें बंद रही. लोग अपने-अपने घरों में दुबके रहे. मुस्तैद हैं बीडीओ-सीओ : पूर्वी तेलो पंचायत में चंद्रपुरा सीओ रामा रविदास, मध्य तेलो पंचायतों में चंद्रपुरा बीडीओ सुदर्शन मुर्मू तथा पश्चिमी तेलो पंचायत में मंगलवार को नावाडीह के सीओ अंगारनाथ स्वर्णकार के साथ पुलिस बल और मेडिकल टीम के साथ मुस्तैद रहे. मौके पर नावाडीह के चिकित्सा प्रभारी डॉ कामेश्वर महतो, डॉ अजीत कुमार, मलेरिया निरीक्षक भानु प्रसाद महतो, राजेश सिन्हा, मधुर गिरि, भागीरथ ठाकुर, अनिता कुमारी, वीणा कुमारी, नीतू देवी, रीना देवी, प्रभा देवी आदि मौजूद थे.

Next Article

Exit mobile version