कोरोना के संदिग्ध को जांच के लिए भेजा गया बोकारो डीएसपी ने परिजनों व मस्जिद मेें रहने वाले लोगों से की पूछताछ 12 मार्च को मरकज से लौटा था युवकबेरमो फोटो जेपीजी 2-8 सदर को एंबुलेंस से ले जाते 2-8बी मस्जिद में रहनेवालों से पूछताछ करते बेरमो डीएसपीप्रतिनिधि 4 बोकारो थर्मलबेरमो सीओ मनोज कुमार के निर्देश पर बोकारो थर्मल जनता नगर के रहने वाले एक 75 वर्षीय कोरोना के संदिग्ध को जांच के लिए गुरुवार को बोकारो भेजा गया है. सीएचसी बेरमो के डॉ मनीष, रंजीत कुमार व स्थानीय थाना के पीएसआइ रवि शर्मा, सुधांशु श्रीवास्तव आदि एंबुलेंस से संदिग्ध को बोकारो लेकर गये हैं.
इससे पूर्व 31 मार्च को बेरमो पीएचसी की टीम ने उक्त व्यक्ति की स्वास्थ्य जांच की थी. कोरोना का संदिग्ध 12 मार्च को दिल्ली के निजामुद्दीन स्थित मरकज से पुरुषोत्तम एक्सप्रेस से चंद्रपुरा स्टेशन पहुंचा था. वहां उतर कर बस से बोकारो थर्मल आया था. दिल्ली से लौटने के बाद उसे सर्दी-खांसी, बुखार के साथ गले में खराश की शिकायत के बाद परिजन उसे लेकर डीवीसी अस्पताल बोकारो थर्मल आये थे. अस्पताल में डॉ नीतीश कुमार ने उसकी स्वास्थ्य जांच की थी. परिजनों व मस्जिद में रहने वालों से पूछताछ : सूचना मिलने पर बेरमो के प्रभारी डीएसपी सतीश चंद्र झा, बेरमो सीओ मनोज कुमार, डीपीआरओ राहुल कुमार भारती, बोकारो थर्मल के इंस्पेक्टर विनोद कुमार आदि संदिग्ध व्यक्ति के घर पहुंचे.
डीएसपी ने व्यक्ति के परिजनों को जांच रिपोर्ट आने तक घर से बाहर नहीं निकलने की हिदायत दी. कहा : अगर जरूरी सामान मंगाना हो तो स्थानीय पुलिस की मदद लें. डीएसपी के पूछताछ के क्रम में संदिग्ध का पुत्र बाजार से सामान लेकर लौटा. इस पर डीएसपी ने पुत्र को फटकार लगायी. इसके बाद अधिकारियों ने बोकारो थर्मल के मदीना मस्जिद में रहने वाले चार लोगों से पूछताछ की.
मस्जिद में एक मौलाना के अलावा चंद्रपुरा, बगोदर और पश्चिम बंगाल का एक व्यक्ति मिला. डीएसपी ने चारों को मस्जिद परिसर से बाहर नहीं निकलने की हिदायद दी. डीवीसी अस्पताल चिकित्सक से पूछताछ : डीएसपी व बेरमो सीओ ने डीवीसी अस्पताल में संदिग्ध का इलाज करने वाले डॉ नीतीश कुमार से भी पूछताछ की और उसके स्वास्थ्य के बारे में जानकारी ली.