Corona Vaccination In Jharkhand : झारखंड के बोकारो जनरल अस्पताल में कोरोना टीकाकरण शुरू, एक हजार से अधिक कर्मियों को लगेगी कोरोना वैक्सीन
Corona Vaccination In Jharkhand, Bokaro News, बोकारो (सुनील तिवारी) : झारखंड के बोकारो के एकमात्र कोविड अस्पताल बोकारो जनरल अस्पताल में कार्यरत चिकित्सकों एवं स्वास्थ्य कर्मचारियों के लिए कोरोना टीकाकरण की शुरुआत शनिवार को बीएसएल के निदेशक प्रभारी अमरेन्दु प्रकाश व अधिशासी निदेशक (चिकित्सा एवं स्वास्थ्य सेवाएं) डॉ एके सिंह की उपस्थिति में की गई. इस दौरान बोकारो जनरल अस्पताल के अन्य वरीय चिकित्सक एवं कर्मी उपस्थित थे
Corona Vaccination In Jharkhand, Bokaro News, बोकारो (सुनील तिवारी) : झारखंड के बोकारो के एकमात्र कोविड अस्पताल बोकारो जनरल अस्पताल में कार्यरत चिकित्सकों एवं स्वास्थ्य कर्मचारियों के लिए कोरोना टीकाकरण की शुरुआत शनिवार को बीएसएल के निदेशक प्रभारी अमरेन्दु प्रकाश व अधिशासी निदेशक (चिकित्सा एवं स्वास्थ्य सेवाएं) डॉ एके सिंह की उपस्थिति में की गई. इस दौरान बोकारो जनरल अस्पताल के अन्य वरीय चिकित्सक एवं कर्मी उपस्थित थे
बोकारो जनरल अस्पताल में कार्यरत 1000 से अधिक चिकित्सकों व स्वास्थ्य कर्मचारियों को कोविशिल्ड की वैक्सीन दी जाएगी. 30 जनवरी को 100 चिकित्सकों व स्वास्थ्य कर्मियों को कोविशील्ड की वैक्सीन दी गई.
उल्लेखनीय है कि कोरोना संक्रमण के दौरान सभी गंभीर मरीजों की चिकित्सा बीजीएच के कोविड केयर सेंटर में की गई थी. कोरोना महामारी के शुरुआती दिनो से ही बोकारो जनरल अस्पताल के चिकित्सक एवं कर्मी कोरोना से जंग लड़ने में महत्वपूर्ण भूमिका अदा किये थे और आज भी बीजीएच आने वाले मरीजों का बेहतर इलाज कर रहे हैं.
Posted By : Guru Swarup Mishra