शिक्षा मंत्री के बेहतर स्वास्थ्य के लिए कृषि मंत्री बादल पत्रलेख ने की मां से आराधना
रांची : झारखंड के कृषि, पशुपालन एवं सहकारिता मंत्री बादल पत्रलेख ने आज शिक्षा मंत्री जगरनाथ महतो के बेहतर स्वास्थ्य को लेकर पूजा-अर्चना की. इन दौरान शिक्षा मंत्री की पत्नी भी मौजूद थीं. आपको बता दें कि शिक्षा मंत्री जगरनाथ महतो की हालत गंभीर है. उन्हें इलाज के लिए कल रांची से चेन्नई ले जाया गया है.
रांची : झारखंड के कृषि, पशुपालन एवं सहकारिता मंत्री बादल पत्रलेख ने आज शिक्षा मंत्री जगरनाथ महतो के बेहतर स्वास्थ्य को लेकर पूजा-अर्चना की. इन दौरान शिक्षा मंत्री की पत्नी भी मौजूद थीं. आपको बता दें कि शिक्षा मंत्री जगरनाथ महतो की हालत गंभीर है. उन्हें इलाज के लिए कल रांची से चेन्नई ले जाया गया है.
कृषि मंत्री बादल पत्रलेख आज शिक्षा मंत्री जगरनाथ महतो के आवास पहुंचे, जहां उन्होंने शिक्षा मंत्री की पत्नी के साथ काली मंदिर में पूजा-अर्चना की. कृषि मंत्री ने अलार्गो काली मंदिर में मां की आराधना की और उनके बेहतर स्वास्थ्य की कामना की.
आपको बता दें कि शिक्षा मंत्री जगरनाथ महतो के बेहतर स्वास्थ्य को लेकर कृषि मंत्री बादल पत्रलेख पहले भी भगवान के दरबार में हाजिरी लगा चुके हैं. वे रामगढ़ के रजरप्पा मंदिर गये थे, जहां उन्होंने इनके अच्छे स्वास्थ्य की कामना की थी.
Also Read: एयर एंबुलेंस से चेन्नई गये शिक्षा मंत्री जगरनाथ महतो,बोले सीएम हेमंत सोरेन- टाइगर जल्द लौटेगा
रांची के मेडिका में भर्ती कोरोना संक्रमित शिक्षा मंत्री जगरनाथ महतो को सोमवार शाम एयर एंबुलेंस से चेन्नई स्थित महात्मा गांधी मेडिकल कॉलेज एंड रिसर्च इंस्टीट्यूट (एमजीएम) भेजा गया है. एयर एंबुलेंस के रवाना होने तक खुद मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन और कृषि मंत्री बादल पत्रलेख एयरपोर्ट पर मौजूद थे. जब शिक्षा मंत्री को एंबुलेंस से उतारकर एयर एंबुलेंस तक ले जाया जा रहा था, तब सीएम भी एयर एंबुलेंस तक गये थे.
कोरोना संक्रमण से मंत्री हाजी हुसैन अंसारी की मौत के बाद शिक्षा मंत्री की सेहत के मामले में मुख्यमंत्री कोई जोखिम नहीं लेना चाहते हैं. मंत्री के संक्रमित होने के बाद से ही सीएम लगातार डॉक्टरों से संपर्क बनाये हुए थे और हर दिन मेडिका अस्पताल जा रहे थे.
Posted By : Guru Swarup Mishra