11.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Coronavirus in Jharkhand : कोरोना संक्रमण के 53 नये मामले, 2800 के पार पहुंची संख्या

Coronavirus in Jharkhand, Ranchi news : झारखंड में कोरोना वायरस संक्रमण (Coronavirus infection) के एक दिन में 53 नये मामले आये हैं. इस तरह से अब तक राज्य में कोरोना संक्रमण के 2,807 मामले आ चुके हैं. लेकिन, राहत की बात है कि 2045 लोग इससे ठीक भी हुए हैं. राज्य में कोरोना के कारण 19 लोगों की मौत भी हुई है. वहीं, एक्टिव केस 743 के करीब है.

Coronavirus in Jharkhand, Ranchi news : रांची : झारखंड में कोरोना वायरस संक्रमण (Coronavirus infection) के एक दिन में 53 नये मामले आये हैं. इस तरह से अब तक राज्य में कोरोना संक्रमण के 2,807 मामले आ चुके हैं. लेकिन, राहत की बात है कि 2045 लोग इससे ठीक भी हुए हैं. राज्य में कोरोना के कारण 19 लोगों की मौत भी हुई है. वहीं, एक्टिव केस 743 के करीब है.

रविवार (5 जुलाई, 2020) को झारखंड में कोरोना वायरस संक्रमण के 53 नये मामले आये है. इसमें पूर्वी सिंहभूम मेें 15, लोहरदगा में 10, रांची में 5, सरायकेला में 4, कोडरमा में 3, पलामू और सिमडेगा में 2-2, बोकारो, खूंटी, देवघर, साहिबगंज, पाकुड़ और गिरिडीह में 1-1 नये कोरोना संक्रमित मिले हैं.

रविवार को मात्र 5 लोग ही स्वस्थ हुए

राज्य में रविवार को मात्र 5 लोग ही स्वस्थ हुए हैं. इनमें रांची से 2 और सिमडेगा से 3 लोग ठीक हुए हैं. इस तरह से अब तक राज्य में 2,045 लोग ठीक होकर अपने घर जा चुके हैं.

पुलिसकर्मियों का हुआ कोरोना जांच

राजधानी रांची के कई थानों के पुलिसकर्मियों के कोरोना संक्रमित पाये जाने के बाद करीब 177 पुलिसकर्मियों को कोरोना जांच कराया है. रविवार (5 जुलाई, 2020) को राजधानी के संक्रमित थाना बरियातू, अरगोड़ा, चुटिया, धुर्वा, हिंदपीढ़ी और पुलिस लाइन को नगर निगम द्वारा पूरी तरह सेनेटाइज किया गया. पांचों थाना और पुलिस लाइन मिला कर कुल 177 पुलिसकर्मियों का जांच हुआ. इसमें धुर्वा में 38 पुलिसकर्मी, अरगोड़ा के 61, चुटिया के 47, बरियातू के 40, हिंदपीढ़ी थाना के 18 तथा पुलिस लाइन के 13 पुलिसकर्मियों का कोविड जांच कराया गया.

Also Read: बरवाडीह में चतरा सांसद प्रतिनिधि की गोली मार कर हत्या, भाजपा ने कानून व्यवस्था पर उठाये सवाल
बोकारो में 1 कोरोना संक्रमित

बोकारों में 1 और कोविड 19 केस की पुष्टि हुई है. चास नगर निगम क्षेत्र के सरस्वती नगर की 26 वर्षीय महिला का रिपोर्ट पॉजिटिव प्राप्त हुआ है. महिला को कोविड अस्पताल में शिफ्ट कर दिया गया है. इनके कांटेक्ट हिस्ट्री का ट्रेसिंग के साथ- साथ सैम्पलिंग भी किया जा रहा है.

वर्तमान में बोकारो जिला में कुल 13 मामले सक्रिय

उपायुक्त मुकेश कुमार ने बताया कि वर्तमान में बोकारो जिला में कुल 13 मामले सक्रिय है. वहीं, आज कुल 200 सैम्पल इकट्ठा किये गये, जिसे पीएमसीएच धनबाद में 176 तथा ट्रूनेट में 24 सैम्पल जांच के लिए भेजा गया. स्वास्थ्य विभाग की टीम लगातार क्षेत्र भ्रमण कर सैम्पलिंग का कार्य कर रही है.

सरायकेला में 4 कोरोना संक्रमित

जिला उपायुक्त ए दोड्डे ने कहा कि रविवार को जिले में 4 कोरोना संक्रमित मरीज पाये गये हैं. इसके साथ ही अब जिले में एक्टिव केस की संख्या 45 हो गयी है. वहीं, अब तक जिले में कुल संक्रमितों की संख्या 80 हो गयी है. इसमें 36 व्यक्तियों ने कोरोना को मात देते हुए पूरी तरह स्वस्थ होकर घर जा चुके हैं.

गम्हरिया प्रखंड से मिले 3 संक्रमित

गम्हरिया प्रखंड में 3 लोग कोरोना संक्रमित पाये गये हैं. इसमें 1 पुरुष तथा 2 महिला है. इन्हें बेहतर इलाज के लिए टीएमएच में भर्ती करा गया है.

जिलेवासियों से उपायुक्त ने की अपील

जिले में कोरोना के बढ़ते प्रसार को देखते हुए उपायुक्त ने जिलेवासियों से अपील करते हुए कहा है कि कोरोना संक्रमण से बचने के लिए राज्य सरकार एवं जिला प्रशासन द्वारा दिये गये दिशा-निर्देशों का पालन अवश्य करें. फेस मास्क और सोशल डिस्टैंसिंग का हर हाल में पालन करें.

Posted By : Samir ranjan.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें