Coronavirus In Jharkhand : बोकारो स्टील प्लांट के 134 संक्रमितों में 95 ने दी कोरोना को मात, ये हैं बीएसएल की सख्त गाइडलाइंस
Coronavirus In Jharkhand : बोकारो (सुनील तिवारी) : बोकारो स्टील प्लांट के 134 कर्मी कोरोना पॉजिटिव पाये गये. इनमें से 95 स्वस्थ होकर घर लौट आये हैं. 39 कर्मियों का इलाज चल रहा है. बीएसएलकर्मियों के लिये कोरोना जांच शिविर का आयोजन 02, 08 व 18 सितंबर को सेक्टर-04 स्थित मोहन कुमार मंगलम स्टेडियम में किया गया था. इनमें बीएसएल के लगभग पांच हजार कर्मियों की जांच की गयी थी. ज्यादातर कोरोना संक्रमित होम आइसोलेशन में हैं. इस संदर्भ में प्रबंधन की ओर से सख्त गाइडलाइंस जारी की गयी है, जिसका पालन करना अनिवार्य है.
Coronavirus In Jharkhand : बोकारो (सुनील तिवारी) : बोकारो स्टील प्लांट के 134 कर्मी कोरोना पॉजिटिव पाये गये. इनमें से 95 स्वस्थ होकर घर लौट आये हैं. 39 कर्मियों का इलाज चल रहा है. बीएसएलकर्मियों के लिये कोरोना जांच शिविर का आयोजन 02, 08 व 18 सितंबर को सेक्टर-04 स्थित मोहन कुमार मंगलम स्टेडियम में किया गया था. इनमें बीएसएल के लगभग पांच हजार कर्मियों की जांच की गयी थी. ज्यादातर कोरोना संक्रमित होम आइसोलेशन में हैं. इस संदर्भ में प्रबंधन की ओर से सख्त गाइडलाइंस जारी की गयी है, जिसका पालन करना अनिवार्य है.
दो सितंबर को स्टेडियम में 870 व क्लब में 498 कर्मियों (1368) की जांच की गयी थी. आठ सितंबर को स्टेडियम में 971 व क्लब में 937 कर्मियों (1908) की जांच की गयी थी. 18 सितंबर को स्टेडियम में 670 व क्लब में 1012 कर्मियों (1682) की जांच की गयी थी. इस तीन दिनों में कुल 4958 बीएसएलकर्मियों की कोरोना जांच की गयी थी. इनमें से 134 कर्मी कोरोना पॉजिटिव मिले थे. 24 सितंबर तक 95 कर्मी स्वस्थ (निगेटिव) हो गये हैं. 39 कर्मी अभी भी संक्रमित हैं. इनका इलाज चल रहा है.
कोरोना वायरस संक्रमण को देखते हुए बोकारो स्टील प्रबंधन ने अपने कर्मी व अधिकारियों के लिए गाइडलाइन जारी की है. बीएसएल के संचार प्रमुख मणिकांत धान ने गुरूवार को बताया कि बीएसएल कामगारों के लिए जारी गाइडलाइन का उल्लंघन किये जाने पर उन पर न्याय संगत विभागीय कार्रवाई की जायेगी. प्लांट के अंदर व बाहर सोशल डिस्टैंसिंग, मास्क, सैनिटाइजर व सैनिटाइजेशन पर विशेष रूप से जोर दिया जा रहा है.
कोरोना संक्रमण से बचाव के लिये कार्मिकों व टाउनशिप में बीएसएल की ओर से मुकम्मल व्यवस्था की गई है. प्रबंधन लगातार स्थिति की निगरानी कर रहा है. प्रबंधन द्वारा आईसीयू बेड, आइसोलेशन बेड, कोरेंटिन की सुविधाएं, बड़ी मात्रा में सैनिटाइजर, मास्क, फॉगिंग, सैनिटाइजेशन आदि सहित कई चिकित्सा सुविधाएं बीजीएच, प्लांट की इकाईयों व कार्यालयों पर उपलब्ध करायी गयी हैं. जिन बीएसएलकर्मियों व अधिकारियों के आवास में बोकारो के बाहर से कोई परिवार के सदस्य, रिश्तेदार, मित्र आयेंगे तो उन्हें अपने विभागीय प्रमुख को पूर्व में ही सूचित करना होगा. कर्मियों को अपने साप्ताहिक अवकाश के दौरान भी बोकारो के बाहर जाने की अनुमति नहीं होगी. यदि बाहर जाना अति आवश्यक हो तो इसके लिए अपने विभागीय प्रमुख से अनुमति लेना अनिवार्य होगा.
बोकारो के बाहर से वापस लौटने पर कर्मियों को बीजीएच व जिला प्रशासन के कोविड-19 के नोडल ऑफिसर की सलाह दिये जाने पर होम कोरेंटिन में रहना होगा और इसके लिए उन्हें स्वयं छुट्टी लेनी होगी. किसी बीएसएल कर्मी को स्वयं या उनके किसी परिवार के सदस्य और घर में काम करने वाले लोगों को बुखार, खांसी, सांस लेने में तकलीफ या ऐसा कोई अन्य लक्षण हो तो उन्हें तत्काल ड्यूटी आना बंद करना होगा. घर के किसी सदस्य का स्वास्थ्य बिगड़ने पर कर्मी को तुरंत बीजीएच में भी संपर्क करना होगा. बीजीएच से क्लियरेंस के बाद हीं ड्यूटी आने की अनुमति मिलेगी.
Also Read: Cyber security : साइबर ठगों पर ऐसे नकेल कसेंगे झारखंड के युवा
यदि किसी बीएसएल कर्मी का आवास प्रशासन की ओर से घोषित कंटेंमेंट जोन में आता हो, तो उन्हें इस अवधि में अपने घरों में ही रहना अनिवार्य होगा. इस अवधि के दौरान ऐसे कर्मियों को वर्क फ्रॉम होम माना जायेगा. यदि किसी बीएसएल कर्मी के परिवार के सदस्य या उनके घर में काम करने वाले महिला या पुरुष कोरोना पॉजिटिव पाये गये तो ऐसे कर्मी को नियमानुसार क्वारंटाइन लीव की सुविधा मिलेगी. यदि कोई बीएसएल कर्मी स्वयं कोविड-19 पॉजिटिव पाया गया तो ऐसे कर्मी को उनके स्वस्थ होने तक नियमानुसार स्पेशल सीएल की सुविधा दी जायेगी.
Posted By : Guru Swarup Mishra