Coronavirus in Jharkhand : बोकारो में एक छात्रा कोरोना संक्रमित, कुछ दिन पहले दिल्ली से लौटी थी छात्रा
Coronavirus in Jharkhand, Bokaro news : बोकारो सेक्टर-9 में एक छात्रा कोरोना संक्रमित (Corona infected) पायी गयी है. गुरुवार (25 जून, 2020) को इस छात्रा की जांच रिपोर्ट पॉजिटिव आयी. 5 दिन पहले ही छात्रा दिल्ली से वापस लौटी थी.
Coronavirus in Jharkhand, Bokaro news : बोकारो : बोकारो सेक्टर-9 में एक छात्रा कोरोना संक्रमित (Corona infected) पायी गयी है. गुरुवार (25 जून, 2020) को इस छात्रा की जांच रिपोर्ट पॉजिटिव आयी. 5 दिन पहले ही छात्रा दिल्ली से वापस लौटी थी. बोकारो जिले में अब तक 36 कोरोना संक्रमित मिले थे. इसमें 27 लोग स्वस्थ हो चुक हैं, जबकि 2 कोरोना संक्रमितों की मौत हो चुकी है. वहीं जिले में एक्टिव केस की संख्या 7 है.
गुरुवार (25 जून, 2020) को सेक्टर 9 की रहने वाली एक छात्रा कोरोना संक्रमित मिली है. 5 दिन पहले ही छात्रा दिल्ली से वापस लौटी है. दिल्ली से लौटने के बाद सर्दी- खांसी के लक्षण को देखते हुए परिजनों ने उसका टेस्ट कराया था. जिसकी रिपोर्ट गुरुवार के सुबह आयी है. इस रिपोर्ट में छात्रा को कोरोना संक्रमित बताया गया.
रिपोर्ट आने के बाद स्वास्थ्य विभाग छात्रा को अस्पताल में भर्ती कराने के साथ-साथ पूरे ब्लॉक को कंटेनमेंट जोन में बदलने का काम शुरू कर दिया है. साथ ही छात्रा के संपर्क में रहे लोगों का भी सैंपल लिया जा रहा है.
आपको बता दें कि बोकारो जिला में अब तक कोरोना संक्रमितों की कुल संख्या 36 पहुंची. राहत की बात है कि जिले में 27 लोग स्वस्थ होकर अपने घर लौट चुके हैं. वहीं, 2 लोगों की मौत हो चुकी है. गुरुवार (25 जून, 2020) सुबह तक जिले में 7 एक्टिव केस हैं. जिले में कोरोना संक्रमितों में सबसे अधिक प्रवासी मजदूरों का आंकड़ा है. गत 2 मई, 2020 से अब तक कोरोना संक्रमितों में 18 प्रवासी मजदूर हैं.
गुरुवार (25 जून, 2020) सुबह 9 बजे तक राज्य में कोरोना संक्रमितों की संख्या 2219 पहुंच गयी है. बुधवार (24 जून, 2020) को राज्य में 18 नये मामले मिले थे. वहीं, हजारीबाग के 1 कोरोना संंक्रमित की मौत भी हुई थी. इस तरह राज्य में 12 लोगों की मौत हो चुकी है. वहीं, दूसरी ओर 1,575 लोग स्वस्थ होकर अपने घर वापस लौट चुके हैं.
Posted By : Samir ranjan.