Coronavirus In Jharkhand : बोकारो में 26 नये कोरोना पॉजिटिव, कोविड अस्पताल में हुए शिफ्ट
Coronavirus In Jharkhand : बोकारो जिले में पिछले 24 घंटे में 26 नये कोरोना संक्रमितों की पुष्टि हुई है. उपायुक्त राजेश कुमार सिंह व सीएस डॉ एके पाठक ने इसकी पुष्टि की है. जिले के विभिन्न इलाकों से कोरोना के नये मरीज पाये गये हैं. इन सभी संक्रमितों को कोविड अस्पताल में शिफ्ट कर दिया गया है.
Coronavirus In Jharkhand : बोकारो जिले में पिछले 24 घंटे में 26 नये कोरोना संक्रमितों की पुष्टि हुई है. उपायुक्त राजेश कुमार सिंह व सीएस डॉ एके पाठक ने इसकी पुष्टि की है. जिले के विभिन्न इलाकों से कोरोना के नये मरीज पाये गये हैं. इन सभी संक्रमितों को कोविड अस्पताल में शिफ्ट कर दिया गया है.
बोकारो जिले के सीएस डॉ एके पाठक ने जानकारी दी है कि नये कोरोना संक्रमितों में दुन्दीबाग बाजार से 15 वर्षीय लड़का, दुन्दीबाग बाजार से ही 20 वर्षीय लड़का, सेक्टर 11 कश्मीर कॉलोनी का 17 वर्षीय लड़का, महुदा से आया 31 वर्षीय पुरुष, चास से 22 वर्षीय महिला, चास से ही 21 वर्षीय महिला, बीएस सिटी थाना से 36 वर्षीय जवान, बीएस सिटी थाना से ही 38 वर्षीय जवान, बीएस सिटी थाना से 40 वर्षीय जवान, हरला थाना से 40 वर्षीय जवान, महिला थाना से 53 वर्षीय जवान, डॉक्टर हॉस्टल बीजीएच का 30 वर्षीय व्यक्ति, नर्सिंग हॉस्टल बीजीएच से 33 वर्षीय महिला, सेक्टर 4ए से 30 वर्षीय महिला, सेक्टर 4सी से 61 वर्षीय पुरुष शामिल है.
रिम्स रांची से प्राप्त रिपोर्ट के अनुसार बोकारो के इलेक्ट्रोस्टील के तीन व्यक्ति क्रमशः 30, 54 व 28 वर्षीय पुरुष, रामनगर का 42 वर्षीय पुरुष, रामनगर का ही 34 वर्षीय पुरुष, एसडीएच बेरमो से 28 वर्षीय महिला, टुपका डीह से 48 वर्षीय पुरुष, एएमएलओ बोकारो से 32 वर्षीय पुरुष, जरीडीह बाजार का 45 वर्षीय पुरुष, करगली बाजार का 31 वर्षीय पुरुष, टुपकाडीह से 28 वर्षीय पुरुष शामिल है. इन सभी कोरोना संक्रमितों को कोविड अस्पताल में शिफ्ट कर दिया गया है.
झारखंड में पिछले 24 घंटे में कोरोना के 618 नये संक्रमित मरीज मिले हैं. इसके साथ ही राज्य में कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या बढ़कर 16,482 होगयी है. छह संक्रमितों की मौत हो गयी है. इसके साथ ही राज्य में अब तक 151 लोगों की मौत कोरोना से हो चुकी है. 809 संक्रमित मरीज स्वस्थ हुए. इसके साथ ही राज्य में कुल 7491 मरीज स्वस्थ हो चुके हैं. राज्य में 8840 एक्टिव केस हैं.
Posted By : Guru Swarup Mishra