Coronavirus In Jharkhand, बोकारो न्यूज (राकेश वर्मा) : झारखंड के बोकारो जिले के फुसरो के चर्चित व्यवसायी महेंद्र खेमका का एमजीएम चेन्नई में रात 1.30 बजे कोरोना से निधन हो गया. 22 अप्रैल को महेंद्र खेमका और उनकी मां कोरोना पॉजिटिव हुई थीं. जिसके बाद स्थानीय अस्पताल बोकारो में इलाज करवाया गया. फिर बेहतर इलाज के लिए दुर्गापुर ले जाया गया. स्थिति बिगड़ने पर 7 मई को एयर एम्बुलेंस से एमजीएम चन्नई ले जाया गया था. जहां इलाज के क्रम में उनका निधन हो गया. उनकी मां का इलाज दुर्गापुर में चल रहा है.
महेंद्र खेमका ने शुक्रवार की रात 1.30 बजे एमजीएम चन्नई में अंतिम सांस ली. उनका बेहतर से बेहतर इलाज के लिए उनके भाई उत्तरप्रदेश के सहारनपुर डीआईजी उपेंद्र खेमका प्रयास करते रहे. महेंद्र खेमका की मां का इलाज दुर्गापुर में चल रहा है. चार भाइयों में एक भाई की मौत सड़क दुर्घटना में हो गयी थी. मृतक महेंद्र के दो पुत्र व एक पुत्री हैं.
उनका पार्थिव शरीर फुसरो लाने का प्रयास किया जा रहा है. जो संभवतः आज रात या कल सुबह फुसरो पहुंचेगा. वे फुसरो में खेमका मोटर के नाम से मोटर पार्ट्स की दुकान चलाते थे. महेंद्र खेमका का पूरा परिवार शास्त्री नगर फुसरो में रहता है. इससे पहले ये करगली बाजार में रहते थे. इनके निधन की खबर से फुसरो के व्यवसायियों, मारवाड़ी समाज और जनप्रतिनिधियों में शोक का की लहर है.
Posted By : Guru Swarup Mishra