Coronavirus In Jharkhand : गुरुग्राम के मेदांता में भर्ती पूर्व सीएम शिबू सोरेन की आज आयेगी कोरोना जांच रिपोर्ट

Coronavirus In Jharkhand : रांची : झारखंड मुक्ति मोर्चा के केंद्रीय अध्यक्ष व पूर्व मुख्यमंत्री शिबू सोरेन गुरुग्राम के मेदांता अस्पताल में भर्ती हैं. इनके स्वास्थ्य में सुधार है. सोमवार को कोरोना जांच के लिए सैंपल लिया गया था. आज इसकी रिपोर्ट आयेगी. आपको बता दें कि कोरोना संक्रमित शिबू सोरेन पहले होम आइसोलेट थे. सांस लेने में तकलीफ होने के बाद इन्हें रांची के इरबा स्थित मेदांता अस्पताल में भर्ती कराया गया था. इसके बाद बेहतर इलाज के लिए इन्हें गुरुग्राम के मेदांता अस्पताल में शिफ्ट किया गया है.

By Prabhat Khabar Digital Desk | September 1, 2020 8:49 AM

Coronavirus In Jharkhand : रांची : झारखंड मुक्ति मोर्चा के केंद्रीय अध्यक्ष व पूर्व मुख्यमंत्री शिबू सोरेन गुरुग्राम के मेदांता अस्पताल में भर्ती हैं. इनके स्वास्थ्य में सुधार है. सोमवार को कोरोना जांच के लिए सैंपल लिया गया था. आज इसकी रिपोर्ट आयेगी. आपको बता दें कि कोरोना संक्रमित शिबू सोरेन पहले होम आइसोलेट थे. सांस लेने में तकलीफ होने के बाद इन्हें रांची के इरबा स्थित मेदांता अस्पताल में भर्ती कराया गया था. इसके बाद बेहतर इलाज के लिए इन्हें गुरुग्राम के मेदांता अस्पताल में शिफ्ट किया गया है.

Also Read: Coronavirus In Jharkhand LIVE Update : कोरोना के रिकॉर्ड 3218 नये मामले, सात संक्रमितों की मौत, झारखंड में कोरोना के कुल केस 41656

रांची से गुरुग्राम के मेदांता अस्पताल में भर्ती कराये गये शिबू सोरेन की सेहत अच्छी है. झामुमो के केंद्रीय महासचिव सह प्रवक्ता विनोद पांडेय ने जानकारी दी है कि दिशोम गुरु शिबू सोरेन के स्वास्थ्य में सुधार है. सोमवार को इनका रुटीन चेकअप किया गया और कोरोना जांच के लिए दोबारा सैंपल लिया गया है. आज इसकी रिपोर्ट आ जायेगी.

Also Read: Coronavirus in Jharkhand : रांची में आज 20 जगहों पर होगी कोरोना की जांच, जानिए कहां है आपका नजदीकी सेंटर ?

झारखंड के पूर्व मुख्यमंत्री शिबू सोरेन व उनकी पत्नी रूपी सोरेन पिछले दिनों कोरोना संक्रमित पाये गये थे. शिबू सोरेन व रूपी सोरेन दोनों होम आइसोलेट थे. इसके बाद सांस लेने में दिक्कत होने के कारण शिबू सोरेन को रांची के मेदांता में भर्ती कराया गया. इसके बाद बेहतर इलाज के लिए गुरुग्राम के मेदांता अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहां उनका इलाज चल रहा है. इनकी पत्नी रूपी सोरेन होम आइसोलेट हैं.

Also Read: Unlock : आज से झारखंड की सड़कों पर दौड़ेंगी 3000 बसें, जानें क्या होगा भाड़ा और कितनी होगी सीटें…

आपको बता दें कि शिबू सोरेन के पुत्र व झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने पिछले दिनों ट्वीट कर इसकी जानकारी दी थी. शिबू सोरेन व रूपी सोरेन के कोरोना संक्रमित पाये जाने के बाद उनके जल्द स्वस्थ होने की कामना की जाने लगी थी. इनके पैतृक गांव रामगढ़ के नेमरा समेत पूरे राज्य में प्रार्थनाओं का दौर शुरू हो गया था. लोग इनके जल्द से जल्द स्वस्थ होने की कामना कर रहे हैं.

Posted By : Guru Swarup Mishra

Next Article

Exit mobile version