Coronavirus In Jharkhand : रांची : झारखंड में कोरोना से संक्रमित मरीज तेजी से स्वस्थ हो रहे हैं. देश के मुकाबले राज्य का रिकवरी रेट अधिक है. यहां संक्रमितों के स्वस्थ होने की दर 92 फीसदी से भी अधिक है. प्रति लाख कोरोना जांच के मामले में भी राज्य देश के आठ अग्रणी राज्यों में शुमार है. झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने कोरोना के खिलाफ जंग में जनता के सहयोग के लिए आभार जताया.
झारखंड में तेजी से कोरोना संक्रमित स्वस्थ हो रहे हैं. राज्य का रिकवरी रेट 92.38 फीसदी हो गया है. ये देश के रिकवरी रेट 88 फीसदी से अधिक है. राज्य में कोरोना से मृत्यु दर 0.87 फीसदी है, जबकि देश में कोरोना से मृत्यु दर 1.50 फीसदी है. मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने ट्वीट कर कोरोना के खिलाफ जंग में राज्यवासियों के सहयोग को लेकर आभार प्रकट किया है.
झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने ट्वीट कर कहा कि कोरोना संक्रमण के मामले में राज्य का रिकवरी रेट 92 प्रतिशत से अधिक है. यह राष्ट्रीय औसत से काफी आगे है. मृत्यु दर 0.87 प्रतिशत है, जो राष्ट्रीय औसत से आधा है. कुल टेस्टिंग के मामलों में भी देश के बड़े एवं विकसित राज्यों जैसे हरियाणा, मध्य प्रदेश, पंजाब से आगे है. इतना ही नहीं, प्रति लाख कोरोना जांच के मामले में देश के आठ अग्रणी राज्यों में झारखंड शामिल है.
92 % से अधिक रिकवरी रेट – राष्ट्रीय औसत से काफ़ी आगे।
7 दिन का डब्लिंग रेट – 115 दिन – राष्ट्रीय औसत से काफ़ी आगे ।
मृत्यु दर – 0.87 % – राष्ट्रीय औसत से आधी
कुल टेस्टिंग के मामलों में देश के बड़े एवं विकसित राज्यों जैसे की हरियाणा, मध्य प्रदेश, पंजाब से काफ़ी आगे। 1/3 pic.twitter.com/Fh6r9FEu4m
— Hemant Soren (@HemantSorenJMM) October 18, 2020
मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने कहा कि कोरोना के खिलाफ जंग में ये सफलता झारखंडवासियों के सहयोग से मिला है. झारखंड ने पूरे देश के सामने एक मिसाल कायम की है. राज्य के लोगों को सुरक्षित रखने एवं कोरोना के खिलाफ इस सफलता के लिए सरकार को कुछ कड़े निर्णय भी लेने पड़े हैं, लेकिन लोगों ने जिस तरह सरकार का साथ दिया, उसके लिए राज्य सरकार आभार प्रकट करती है. उन्होंने कहा कि कोरोना का खतरा अभी टला नहीं है. इस त्योहारी मौसम में मास्क पहनना ना भूलें.
झारखंड में कोरोना संक्रमितों की कुल संख्या 96352 हो गयी है. 89011 कोरोना संक्रमित स्वस्थ हो चुके हैं. 839 कोरोना संक्रमितों की मौत हो चुकी है. राज्य में 6502 एक्टिव केस हैं. 28,48,662 सैंपल की जांच की जा चुकी है.
Posted By : Guru Swarup Mishra