Coronavirus In Jharkhand : दिल्ली AIIMS में कोरोना की जंग हार गये झारखंड के लोकायुक्त जस्टिस डीएन उपाध्याय, CM हेमंत सोरेन ने जताया शोक
Coronavirus In Jharkhand, रांची न्यूज (प्रणव) : झारखंड हाईकोर्ट के पूर्व न्यायाधीश व लोकायुक्त जस्टिस डीएन उपाध्याय (ध्रुव नारायण उपाध्याय) कोरोना की जंग हार गये. दिल्ली एम्स में उनका इलाज चल रहा था. इससे पहले रांची में भी उनका इलाज चला था. एक बार स्वस्थ हो जाने के बाद दिल्ली में इलाज के दौरान दोबारा संक्रमित हो गये थे. झारखंड के सीएम हेमंत सोरेन ने इनके निधन पर शोक व्यक्त किया है.
Coronavirus In Jharkhand, रांची न्यूज (प्रणव) : झारखंड हाईकोर्ट के पूर्व न्यायाधीश व लोकायुक्त जस्टिस डीएन उपाध्याय (ध्रुव नारायण उपाध्याय ) कोरोना की जंग हार गये. दिल्ली एम्स में उनका इलाज चल रहा था. इससे पहले रांची में भी उनका इलाज चला था. एक बार स्वस्थ हो जाने के बाद दिल्ली में इलाज के दौरान दोबारा संक्रमित हो गये थे. झारखंड के सीएम हेमंत सोरेन ने इनके निधन पर शोक व्यक्त किया है.
लोकायुक्त जस्टिस डीएन उपाध्याय कोरोना से संक्रमित होने के बाद 18 मई को रांची के राम प्यारी अस्पताल में भर्ती हुए थे. स्थिति में सुधार नहीं होने पर उन्हें रांची के मेडिका अस्पताल में भर्ती किया गया था. यहां भी इनका इलाज हुआ. करीब 20 दिनों से ये दिल्ली एम्स में इलाजरत थे. इनसे पहले इनकी पत्नी भी कोरोना से संक्रमितहुई थीं, लेकिन वो स्वस्थ हो गयी थीं.
झारखंड हाईकोर्ट के जज रहे व लोकायुक्त डीएन उपाध्याय कोरोना से ठीक हो गए थे, लेकिन दिल्ली के एम्स में इलाज के दौरान फिर कोरोना पॉजिटिव हो गए थे. पिछले दो दिनों से इनका बीपी लगातार डाउन हो रहा था और आखिरकार वे कोरोना से जंग हार गए. आपको बता दें कि 10 अगस्त 1954 को जमशेदपुर में इनका जन्म हुआ था.
सीएम हेमंत सोरेन ने ट्वीट किया है कि झारखंड के लोकायुक्त जस्टिस ध्रुव नारायण उपाध्याय के निधन की दुःखद खबर मिली. न्यायिक क्षेत्र में कार्य करते हुए उन्होंने कई दायित्वों का कुशलतापूर्वक निर्वहन किया था. ईश्वर दिवंगत आत्मा को शांति प्रदान करें और शोकाकुल परिवार को दुःख सहने की शक्ति दें.Posted By : Guru Swarup Mishra
झारखण्ड के लोकायुक्त जस्टिस ध्रुव नारायण उपाध्याय जी के निधन की दुःखद खबर मिली। न्यायिक क्षेत्र में कार्य करते हुए जस्टिस उपाध्याय जी ने अनेकों दायित्वों का कुशलतापूर्वक निर्वहन किया था।
परमात्मा दिवंगत आत्मा को शांति प्रदान कर शोकाकुल परिवार को दुःख की घड़ी सहन करने की शक्ति दे।— Hemant Soren (@HemantSorenJMM) June 29, 2021
Posted By : Guru Swarup Mishra