9.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

कोरोना काल में कैसे बढ़ाएं अपनी Immunity, डायटिशियन मधुमाला दे रही हैं टिप्स, खानपान में थोड़ी सी सावधानी बरतने से रहेंगे सुरक्षित

Coronavirus In Jharkhand, धनबाद न्यूज (संजीव झा) : कोरोना काल में संक्रमित या इसके संक्रमण से बचने के लिए हर लोग भोजन में सेंधा नमक, लहसुन, हरी मिर्च का ज्यादा इस्तेमाल करें. मांसाहारी हैं तो रोज एक से दो अंडे खायें. शाकाहारी हैं तो सोयाबीन, छेना और उसका पानी पीयें. नारियल पानी का इस्तेमाल भी लाभदायक है. यह डायबिटिक, बीपी मरीजों को भी नुकसान नहीं करता. यह बातें डायटिशियन मधुमाला ने प्रभात खबर से बातचीत करते हुए कहीं.

Coronavirus In Jharkhand, धनबाद न्यूज (संजीव झा) : कोरोना काल में संक्रमित या इसके संक्रमण से बचने के लिए हर लोग भोजन में सेंधा नमक, लहसुन, हरी मिर्च का ज्यादा इस्तेमाल करें. मांसाहारी हैं तो रोज एक से दो अंडे खायें. शाकाहारी हैं तो सोयाबीन, छेना और उसका पानी पीयें. नारियल पानी का इस्तेमाल भी लाभदायक है. यह डायबिटिक, बीपी मरीजों को भी नुकसान नहीं करता. यह बातें डायटिशियन मधुमाला ने प्रभात खबर से बातचीत करते हुए कहीं.

डायटिशियन मधुमाला ने कहा कि कोरोना महामारी से लड़ने के लिए इम्युनिटी जरूरी है. जो संक्रमित हो चुके हैं. उन्हें कमजोरी काफी हो जा रही है. शरीर को पुरानी ताकत हासिल करने के लिए बहुत ज्यादा प्रोटीन, विटामिन सी, मिनरल की जरूरत पड़ती है. ऐसे लोगों को सोयाबीन, अंडा या छेना जरूर लेना चाहिए. सोयाबीन से सबसे ज्यादा प्रोटीन मिलती है. एक सौ ग्राम सोयाबीन लेने से 52 ग्राम प्रोटीन मिलता है. इसे फुला कर पहले पानी पी लें. फिर प्याज आदि के साथ सलाद की तरह खा सकते हैं. सब्जी भी बना सकते हैं.

Also Read: झारखंड में Mini Lockdown एक हफ्ते के लिए बढ़ेगा ! कोरोना के हालात पर मंथन के दौरान मंत्रियों ने CM हेमंत सोरेन को और क्या दिए सुझाव

इसी तरह रोज एक से दो अंडे लेने से लाभ होता है. सुबह में अंकुरित चना, मूंग लें. शुगर नहीं है तो इसके साथ गुड़ ले सकते हैं. साथ ही सुबह में लेमन टी लेने की कोशिश करें. खाली पेट लहसुन की दो से तीन कली लेने से बीपी, हार्ट सहित अन्य मरीजों को लाभ होता है. कच्चा लहसुन नहीं खा सकते हैं तो सब्जी में पूरा गोटा लहसुन डाल कर खायें. लाल मिर्च की जगह हरी मिर्च और सेंधा नमक डलवायें.

Also Read: झारखंड में कोरोना उन्मूलन के लिए सीएम हेमंत सोरेन ने ग्राम स्तर पर सर्वे एवं रैपिड एंटीजन टेस्ट कार्यक्रम का किया शुभारंभ, पढ़िए क्या है प्लान

एक सवाल के जवाब में कहा कि दूध या इसके प्रोडक्ट जैसे दही, लस्सी, छांछ का भी नियमित सेवन करना चाहिए. इन चीजों से शरीर को जिंक मिलता है. अगर शरीर दुबला-पतला है तो घी, बटर, चीज का उपयोग कर सकते हैं. नारियल पानी का उपयोग ओआरएस से बेहतर हैं क्योंकि इसमें ब्लड शुगर बढ़ने का खतरा नहीं होता है. विटामिन सी का सबसे बड़ा स्रोत चितकोरा (घाघरा नींबू) का उपयोग करें. बींस, राजमा, ब्रोंकली का भी सेवन कर सकते हैं.

Also Read: झारखंड में Cyber अपराधी ठगी के लिए अपना रहे नये हथकंडे, धान की बिक्री कर चुके किसान को पैसे भुगतान के नाम पर ऐसे लगाया 59 हजार रुपये से अधिक का चूना

मधुमाला ने कहा जो लोग महंगे खाद्य पदार्थ खरीदने में सक्षम नहीं हैं वे माड़-भता, चोखा या खिचड़ी भी खा सकते हैं. माड़ से भी बहुत जल्द ताकत मिलती है. साथ ही अमरुद, बेल, सहजन का पत्ता कच्चा चबा सकते हैं. एक सौ ग्राम पत्ता जो रोज खा लेगा. उसे इम्युनिटी की कमी कभी नहीं होगी. आम भी खा सकते हैं.

Also Read: जामताड़ा का मंसूर अंसारी लोहरदगा में चला रहा था फर्जी सेवा सदन पॉलिक्लीनिक, छापामारी की भनक लगते ही सीरियस मरीजों को बंद कर हुआ फरार, पुलिस ने किया गिरफ्तार

Posted By : Guru Swarup Mishra

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें