21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Coronavirus in Jharkhand LIVE Update: झारखंड में 24 घंटे में कोरोना से 7 लोगों की मौत

Coronavirus in Jharkhand LIVE Update : झारखंड में आज कोरोना से चार और मरीजों की मौत हो गयी. रिम्स में तीन, जबकि जमशेदपुर के टीएमएच में एक संक्रमित की मौत हुई है. इसके साथ ही कोरोना से मरनेवालों की संख्या 30 हो गयी. झारखंड में कोरोना संक्रमितों का आंकड़ा 3680 पहुंच गया है. अब तक 2263 मरीज स्वस्थ हो चुके हैं. राज्य में फिलहाल 1393 एक्टिव मामले हैं, जिनका विभिन्न अस्पतालों में इलाज चल रहा है. झारखंड में कोरोना वायरस से जुड़ी खबरों के लिए बने रहें हमारे साथ...

लाइव अपडेट

झारखंड में कोरोना से 24 घंटे में 7 लोगों की मौत 

झारखंड में 24 घंटों में 7 लोगों की मौत को गयी है. ऐसा पहली बार हुआ है कि एक दिन में 7 लोगों की कोरोना से मौत हुई हो. इसके साथ ही झारखंड में कोरोना के कारण मरने वालों को संख्या 30 हो गयी है.

देवघर आने वाले हर शख्स को करानी होगी कोरोना की जांच

किसी भी अन्य राज्य से झारखंड आने वाले लोगों को देवघर में प्रवेश करने पर अनिवार्य रूप से कोरोना की जांच करानी होगी. रिपोर्ट आने तक सरकारी कोरेंटिन में रहना होगा. ऐसा नहीं करने पर दोषी व्यक्ति के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की जायेगी. देवघर पुलिस ने यह जानकारी दी है.

झारखंड में 24 घंटे में कोरोना से 6 लोगों की मौत

झारखंड में कोरोना वायरस के संक्रमण से जूझ रहे 6 लोगों को की 24 घंटे के भीतर मौत हो गयी है. सबसे ज्यादा 4 लोगों ने रिम्स में दम तोड़ा.

दुमका नगर थानेदार शेड में सुन रहे शिकायत

बढ़ते कोरोना संक्रमण को देखते हुए दुमका नगर थाने का मुख्य भवन बंद कर दिया गया. थाने का दैनिक कार्य अब परिसर में बने शेड में किया जा रहा है. थाना प्रभारी संजय मालवीय लोगों की समस्याएं सुन रहे हैं.

Coronavirus In Jharkhand Live Update: झारखंड में 24 घंटे में कोरोना से 7 लोगों की मौत
Coronavirus in jharkhand live update: झारखंड में 24 घंटे में कोरोना से 7 लोगों की मौत 1

झारखंड में आज चार और मौत

झारखंड में आज कोरोना से चार और मरीजों की मौत हो गयी. रिम्स से तीन, जबकि जमशेदपुर के टीएमएच से एक संक्रमित की मौत हुई है. टीएमएच में शनिवार देर रात कोरोना से 55 वर्षीय सोनारी निवासी व्यक्ति की मौत हो गई. टीएमएच में कोरोना से यह तीसरी मौत है. झारखंड में कोरोना से मरनेवालों की संख्या बढ़कर 29 हो गयी है.

कोरोना का आंकड़ा पहुंचा 3680

झारखंड में पिछले 24 घंटे में कोरोना के 162 नये केस सामने आये हैं. इसके साथ ही कोरोना संक्रमितों का आंकड़ा 3680 पहुंच गया है. अब तक 2263 मरीज स्वस्थ हो चुके हैं. राज्य में फिलहाल 1393 एक्टिव मामले हैं, जिनका विभिन्न अस्पतालों में इलाज चल रहा है.

पेट्रोल पंप व लाइफलाइन हॉस्पिटल सील

पलामू जिले में पेट्रोल पंप का मालिक कोरोना संक्रमित पाया गया है. उपायुक्त के निर्देश पर पेट्रोल पंप को सील कर दिया गया है. इसके साथ ही मेदिनीनगर के मदीना रोड स्थित लाइफलाइन हॉस्पिटल को सील कर दिया गया है. इसे सेनिटाइज किया जा रहा है.

भागलपुर से इलाज करा कर लौटा था मृतक

गोड्डा सदर अस्पताल में 45 वर्षीय कोरोना संक्रमित व्यक्ति की मौत हुई है. कोरोना संक्रमित व्यक्ति पंचायत सचिव था, जिसे महागामा से गोड्डा सदर अस्पताल लाया गया था. गोड्डा सिविल सर्जन डॉ एसपी मिश्रा ने बताया कि मौत का कारण कोरोना संक्रमण है. कुछ दिन पहले ही मृतक टाइफाइड का इलाज कराकर भागलपुर से लौटा था.

रिकॉर्ड 4826 टेस्ट

झारखंड में शनिवार को रिकॉर्ड 4826 सैंपल की जांच हुई है. यह अब तक की सबसे अधिक जांच है. शनिवार को 4981 लोगों के सैंपल लिये गये. अब तक एक लाख 82 हजार 708 लोगों के सैंपल लिये गये हैं. एक लाख 76 हजार 858 सैंपल की जांच हो चुकी है. बैकलॉग में 5850 सैंपल हैं.

32 मरीज हुए स्वस्थ

11 जुलाई को राज्यभर से 32 मरीज स्वस्थ हुए. पूर्वी सिंहभूम से 13, धनबाद से सात, कोडरमा-रांची से चार-चार, खूंटी से एक, सरायकेला, रामगढ़ और हजारीबाग से एक-एक मरीज स्वस्थ हुए.

गया पहुंच गया कोरोना संक्रमित

रांची में नामकुम से मिला एक मरीज बिहार का है. उसकी रिपोर्ट पॉजिटिव आयी है. जब प्रशासन ने उससे फोन पर संपर्क किया तो उसने बताया कि वह गया पहुंच गया है.

जैप के डीएसपी कोरोना पॉजिटिव

रांची में जैप के एक डीएसपी कोरोना संक्रमित मिले हैं. मेदांता के एक डॉक्टर भी कोरोना पॉजिटिव पाये गये हैं. वह जगन्नाथपुर में रहते हैं. मेडिका में इलाजरत एक मरीज कोरोना पॉजिटिव मिला है. पिस्का मोड़ व सीआइपी कांके का भी एक कर्मी कोरोना पॉजिटिव पाया गया है. बूटी मोड़ से एक, सुखदेवनगर थाना क्षेत्र से एक, अरगोड़ा से एक, धुर्वा से एक, डोरंडा से एक और स्टेशन रोड से दो संक्रमित मरीज मिले हैं.

डबलिंग रेट 17 दिन

कोरोना संक्रमित मरीजों के दोगुने होने की दर जहां भारत में 20.54 दिन है, वहीं झारखंड में 17.01 दिन हो गया है. रिकवरी रेट भी देश में 62.77 प्रतिशत है, जबकि झारखंड में 61.58 प्रतिशत है.

देश से एक प्रतिशत अधिक हुई संक्रमण दर

झारखंड में मरीजों की संक्रमण दर देश से एक प्रतिशत अधिक हो गयी है. भारत में यह दर 3.43 प्रतिशत है, जबकि झारखंड में 4.16 प्रतिशत हो गयी है.

गढ़वा जिले से सर्वाधिक 21 संक्रमित

11 जुलाई को गढ़वा से 21, रांची से 15, कोडरमा व पूर्वी सिंहभूम से 13-13, चतरा से 12, रामगढ़ से 10, गुमला से आठ, पलामू से सात, गिरिडीह-बोकारो से छह-छह, धनबाद-लोहरदगा से पांच-पांच, सरायकेला से चार, साहिबगंज से चार, पाकुड़-लातेहार से तीन-तीन, हजारीबाग, देवघर, जामताड़ा से दो-दो, प. सिंहभूम,सिमडेगा,गोड्डा से एक-एक पॉजिटिव मिले हैं.

कोरोना के 1383 एक्टिव केस

राज्य में अब तक 3663 कोरोना संक्रमित मिल चुके हैं. 2249 मरीज स्वस्थ हो चुके हैं. इस समय कोरोना के 1383 एक्टिव केस हैं.

2249 संक्रमित हुए स्वस्थ

झारखंड में पिछले 24 घंटे में 32 कोरोना संक्रमित मरीज स्वस्थ हुए हैं. अब तक राज्य में 2249 संक्रमित मरीजों ने कोरोना की जंग जीत ली है और अस्पताल से छुट्टी के बाद अपने घर लौट चुके हैं.

3663 कोरोना पॉजिटिव मरीज

झारखंड में पिछले 24 घंटे में 145 नये कोरोना संक्रमित मरीजों के मिलने के साथ ही आंकड़ा 3663 पहुंच गया है. 11 जुलाई को राज्य के 24 जिलों में खूंटी को छोड़कर 23 जिलों से 145 नये कोरोना मरीज पाये गये हैं.

23 जिलों में मिले नये कोरोना पॉजिटिव

झारखंड में कोरोना का कहर जारी है. पिछले 24 घंटे में शनिवार (11 जुलाई) को राज्य के खूंटी जिले को छोड़ कर 23 जिलों से 145 नये कोरोना पॉजिटिव मिले हैं. गिरिडीह व गोड्डा के एक-एक कोरोना संक्रमित की मौत हो गयी है. गोड्डा के सदर अस्पताल में कोरोना संक्रमित महगामा के पंचायत सचिव की मौत हो गयी. राज्य में कोरोना से अब तक 25 की मौत हो चुकी है.

145 नये कोरोना पॉजिटिव

पिछले 24 घंटे में झारखंड से 145 नये कोरोना पॉजिटिव मरीज पाये गये हैं. इसके साथ ही राज्य में कोरोना संक्रमितों का आंकड़ा 3663 पहुंच गया है. दो और संक्रमितों की मौत हो गयी है. इससे कोरोना से मरनेवालों की संख्या 25 हो गयी है. 2249 मरीज स्वस्थ हो चुके हैं. राज्य में फिलहाल कोरोना के 1383 एक्टिव मामले हैं.

Posted By : Guru Swarup Mishra

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें