Coronavirus Jharkhand : झारखंड में कोरोना से छह की मौत, 1261 नये पॉजिटिव, रांची में संक्रमितों की संख्या सबसे ज्यादा

कोरोना से शुक्रवार को छह मरीजों की मौत हो गयी. इनमें जमशेदपुर व प. सिंहभूम से दो-दो, धनबाद व गोड्डा से एक-एक मरीजों की मौत हुई है. राज्य में कोरोना से अबतक 661 की मौत हो चुकी है.

By Prabhat Khabar News Desk | September 26, 2020 11:16 AM
an image

रांची : कोरोना वायरस (coronavirus) से शुक्रवार को छह मरीजों की मौत हो गयी. इनमें जमशेदपुर व प. सिंहभूम से दो-दो, धनबाद व गोड्डा से एक-एक मरीजों की मौत हुई है. राज्य में कोरोना से अबतक 661 की मौत हो चुकी है. वहीं 1261 नये संक्रमित मिले हैं और 1270 स्वस्थ भी हुए हैं. राज्य में अबतक 77709 संक्रमित मिल चुके हैं. इनमें 64515 स्वस्थ हो चुके हैं. इस समय 12533 एक्टिव केस है.

रांची से मिले सर्वाधिक 410 संक्रमित: शुक्रवार को राज्य में सबसे ज्यादा 410 संक्रमित में रांची में मिले हैं. बोकारो से 44, चतरा से तीन, देवघर से 75, धनबाद से 88, दुमका से 15, जमशेदपुर से 144, गढ़वा से 37, गिरिडीह से 47, गोड्डा से 14, गुमला से सात, हजारीबाग से 58, जामताड़ा से 10, खूंटी से 63, कोडरमा से 18, लातेहार से 11, लोहरदगा से 41, पाकुड़ से सात, पलामू से 28, रामगढ़ से 22, साहिबगंज छह, सरायकेला से 40, सिमडेगा से 14 व प सिंहभूम से 59 हैं.

पूर्वी सिंहभूम में 210 स्वस्थ : झारखंड में शुक्रवार को 1270 मरीज स्वस्थ हुए. सबसे ज्यादा 210 लोगों ने पूर्वी सिंहभूम में काेरोना को हराया. रांची से 184, बोकारो से 35, चतरा से 109, देवघर से 36, धनबाद से 121, दुमका से 15, गढ़वा से 42, गिरिडीह से 36, गोड्डा से 40, हजारीबाग से 53, खूंटी से 16, कोडरमा से तीन, लातेहार से 37, लोहरदगा से छह, पलामू से 48, रामगढ़ से 51, साहिबगंज से 23, सरायकेला से 38, सिमडेगा से 32 तथा प. सिंहभूम से 102 मरीज स्वस्थ हुए.

32577 सैंपल में 3.87 प्रतिशत मिले मरीज : शुक्रवार को 29789 नये सैंपल लिये गये, वहीं 32577 सैंपल की जांच हुई. कुल 3.87 प्रतिशत नये संक्रमित मिले हैं. राज्य में अबतक 2002249 सैंपल लिये गये हैं और 1990078 सैंपल की जांच हो चुकी है. इस समय बैकलॉग में 12171 सैंपल हैं.

रिकवरी रेट 83.02 प्रतिशत : झारखंड में रिकवरी रेट 83.02 प्रतिशत हो गया है, जो राष्ट्रीय औसत 81.70 प्रतिशत से अधिक है. दूसरी ओर देश में कोरोना की मृत्यु दर 1.60 प्रतिशत है, जबकि झारखंड में 0.84 प्रतिशत है.

आज रांची जिले के 25 स्थानों पर सैंपल कलेक्शन का कार्य : कोरोना महामारी (कोविड-19) के प्रसार को रोकने को लेकर रांची जिला प्रशासन द्वारा 26 सितंबर को शहरी व ग्रामीण क्षेत्र के 25 स्थानों पर स्टैटिक टेस्टिंग सेंटर लगाया जायेगा. इन सेंटरों पर दिन के 10 बजे से लेकर शाम छह बजे तक सैंपल कलेक्शन का कार्य किया जायेगा. लोग कोविड-19 की जांच के लिए अपना स्वाब सैंपल जमा करवा सकते हैं.

जांच के लिए नाम, पता, थाना का नाम, मोबाइल नंबर सहित सभी जानकारी सही-सही दर्ज कराना आवश्यक है. सेंटर पर स्वाब सैंपल देने आनेवाले लोगों के लिए मास्क पहनना अतिआवश्यक है. साथ ही सोशल डिस्टैंसिंग व सुरक्षा मानकों का भी अनुपालन करना होगा.

स्टैटिक टेस्टिंग सेंटर : जिला स्कूल शहीद चैक, राम लखन सिंह यादव कॉलेज कोकर, डोरंडा कॉलेज, जगन्नाथपुर क्लब गोल चक्कर धुर्वा, तरुण विकास मध्य विद्यालय महादेव टोली चुटिया, पहाड़ी मंदिर के नीचे, हनुमान मंदिर रातू रोड, सैनिक मार्केट, मारवाड़ी भवन, प्रेस क्लब करमटोली.

प्रखंडों में बने स्टैटिक सेंटर : शिव मंदिर परिसर लक्ष्मण चाैक कांके, तिगरा पंचायत भवन रातू, ब्राम्बे बाजार मांडर, निलय कॉलेज ठाकुर गांव बुढ़मू, बमने पंचायत भवन खलारी, बलसोकरा पंचायत चान्हो, चचकोपी बेडो, एपीएचडी इटकी, जल छाजन प्रशिक्षण केंद्र नगड़ी, मध्य विद्यालय टाटीसिलवे, सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र अनगड़ा, मुरी चेकपोस्ट सिल्ली, पंचायत भवन जेडिया ओरमांझी, ककरिया मिडिल स्कूल लापुंग, अनुमंडलीय अस्पताल बुंडू.

Post by : Pritish Sahay

Exit mobile version