Loading election data...

coronavirus update in bokaro : वेस्ट बोकारो में मिले आठ कोरोना पॉजिटिव

टाटा स्टील वेस्ट बोकारो डिवीजन में शुक्रवार को आठ नये कोरोना पॉजिटिव मरीजों की पुष्टि हुई है.

By Prabhat Khabar Digital Desk | September 26, 2020 2:45 AM

बोकारो : टाटा स्टील वेस्ट बोकारो डिवीजन में शुक्रवार को आठ नये कोरोना पॉजिटिव मरीजों की पुष्टि हुई है. टाटा डीएवी पब्लिक स्कूल कोविड जांच केंद्र में शुक्रवार को 53 लोगों का सैंपल लिया गया. इसमें 40 रैपिड एंटीजन टेस्ट तथा 13 ट्रूनेट एंटीजन टेस्ट के लिए सैंपल लिया गया. रैपिड एंटीजन के आयी रिपोर्ट में आठ कोरोना पॉजिटिव व 32 की रिपोर्ट निगेटिव पायी गयी.

कोरोना पॉजिटिव पाये गये लोगों में टाटा स्टील के एक कर्मचारी, टाटा स्टील कर्मी के परिवार के छह सदस्य सहित एक ठेकेदारी कर्मचारी शामिल हैं. 13 ट्रूनेट एंटीजन का सैंपल जांच के लिए रामगढ़ सदर अस्पताल भेजा गया. कोरोना प्रोटोकॉल के तहत कोरोना संक्रमित मरीजों को आइसोलेट किया गया. होली क्रॉस कोविड केयर सेंटर में भर्ती नाै कोरोना संक्रमित मरीजों का रिसैंपल शुक्रवार को लिया गया.

इनमें आठ की रिपोर्ट निगेटिव आयी. एक की रिपोर्ट दुबारा पॉजिटिव पायी गयी. कोरोना को मात देकर स्वस्थ हुए सभी आठ लोगों को प्रमाण पत्र देकर सेंटर से विदा किया गया. वहीं सेंटर से एक मरीज को बेहतर इलाज के लिए बाहर रेफर किया गया. होली क्रॉस कोविड केयर सेंटर (हॉस्पिटल) में शुक्रवार को वेस्ट बोकारो के सेंट्रल साइट से दो व मांडू से तीन कोरोना संक्रमित मरीजों को लाकर भर्ती किया गया. सेंटर में कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या 21 हो गयी है.

posted by : sameer oraon

Next Article

Exit mobile version