Bokaro News : निगम ने चास धर्मशाला मोड़ से जोधाडीह मोड़ तक हटाया अतिक्रमण
Bokaro News : फुटपाथ पर गलत तरीके से खड़े वाहनों को हटाया गया
Bokaro News :
चास नगर निगम के प्रशासक सह अपर नगर आयुक्त संजीव कुमार के निर्देश पर शनिवार को निगम प्रशासन, चास थाना एवं यातायात पुलिस ने संयुक्त रूप से अतिक्रमण हटाओ अभियान चलाया. इस क्रम में धर्मशाला मोड़ से लेकर जोधाडीह मोड़ तक फुटपाथ पर लगी दुकानों को हटाया गया. साथ ही फुटपाथ पर गलत तरीके से खड़े वाहनों को सख्त निर्देश देते हुए हटाया गया. नेतृत्व कर रहे नगर प्रबंधक अनूप गुंजन टोपनो ने कहा कि निगम प्रशासन लगातार अभियान चलाकर फुटपाथ का अतिक्रमण हटा रहाहै, लेकिन कुछ जगह लोग बार-बार अतिक्रमण करते हैं. अब निगम प्रशासन की ओर से आर्थिक दंड के साथ सख्त करवाई की जायेगी. कहा कि फुटपाथ का अतिक्रमण होने से आम जनों को आवागमन करने में बहुत परेशानी होती है. मौके पर नगर प्रबंधक ललित नीलम लकड़ा, राम कुमार श्रीवास्तव, निगम कर्मी प्रवीन कुमार, मनीष कुमार हाजरा, संतोष कुमार सिंह, बंटी पाठक, मो आकीब, यातायात पुलिस के निरीक्षक आरके राणा, चास थाना के पुलिस कर्मी सहित अन्य उपस्थित थे.गरगा नदी किनारे अतिक्रमण की जांच :
चास नगर निगम के अपर नगर आयुक्त संजीव कुमार ने शनिवार को निगम प्रशासन व चास के अंचल अधिकारी के साथ संयुक्त रूप से चीराचास क्षेत्र के गरगा नदी किनारे बने अवैध निर्माण की जांच की. गरगा नदी किनारे बनाए गए लगभग एक दर्जन अवैध निर्माण को निगम ने नोटिस कर अपना दस्तावेज जमा करने का निर्देश दिया.मौजे पर अपर नगर आयुक्त श्री कुमार ने कहा नदी का जमीन अतिक्रमण करना कानूनी अपराध है. गरगा नदी किनारे सभी अवैध निर्माण को हटाया जायेगा.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है