निगम ने चीरा चास में सील किया छह अपार्टमेंट
झारखंड रियल एस्टेट रेगुलेटरी अथॉरिटी (रेरा) के आदेश पर हुई कार्रवाई
चास. चास नगर निगम ने झारखंड रियल एस्टेट रेगुलेटरी अथॉरिटी (रेरा) के आदेश पर कार्रवाई करते हुए चीरा चास स्थित छह अपार्टमेंट को सील कर दिया. आदेश का पालन करते हुए निगम के अधिकारियों ने दंडाधिकारी व पुलिस बल की नियुक्ति के साथ सोमवार को दो अपार्टमेंट गोल्डेन कास्टेल लग्जरी अपार्टमेंट शारदा एनक्लेव और मां सरस्वती प्लाजा को सील किया था. मंगलवार को चार अपार्टमेंट गंगा हाइट्स, मां लक्ष्मी अपार्टमेंट फेस सात, मां तारा अपार्टमेंट फेज चार, मां दुर्गा अपार्टमेंट को सील किया गया. अपर नगर आयुक्त सौरव कुमार भुवानिया ने बताया कि उपेंद्र प्रसाद बनामं राज बिल्ड टेक कंपनी लिमिटेड और अन्य पर दायर वाद में चार अक्तूबर 2023 के पारित आदेश एवं सचिव सह मुख्य प्रशासनिक पदाधिकारी रियल एस्टेट रेगुलेटरी अथॉरिटी झारखंड रांची के पत्रांक झारेरा, कंपलेंट केस, एमआईएससी 02/2024-135 दिनांक 11 जनवरी 2024 एवं पत्रांक 595 दिनांक 18 अप्रैल 2024 के द्वारा चास नगर निगम को राज बिल्ड टेक कंपनी लिमिटेड एवं अन्य के निर्मित तथा निर्माणाधीन कुल छह भवनों को सील करने का आदेश दिया गया है . इसके बाद चास नगर निगम ने अनुमंडल पदाधिकारी चास से दंडाधिकारी व पुलिस बल नियुक्त कराकर अपार्टमेंट को सील किया. मौके पर दंडाधिकारी सह सहायक अभियंता अरिंदम दे, नगर प्रबंधक संतोष कुमार, नगर प्रबंधक अनूप गुंजन टोपनो, कनीय अभियंता पवन पांडेय, अनिल रजवार, मनीष हाजरा, प्रवीण कुमार, अनिल रजवार, बंटी पाठक, चीराचास थाना के पुलिस बल सहित अन्य उपस्थित थे.
कार्रवाई से बिल्डरों में हड़कंप
चास नगर निगम द्वारा पहली बार बिल्डर के विरोध इतनी बड़ी करवाई की गई है. इससे बिल्डरों के बीच हड़कंप मचा हुआ है. साथ ही बिल्डर से घर, फ्लैट खरीदने वाले ग्राहक भी चिंतित है, सभी अपने-अपने कागजात की जांच कर रहे है कि खरीदारी के दौरान कोई गलती तो नही हुई है. झारखंड रियल एस्टेट रेगुलेटरी अथारिटी के सचिव चंदन कुमार ने नगर निगम के अपर नगर आयुक्त को कार्रवाई कर सभी छह अपार्टमेंट सील करने का आदेश दिया था.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है