बारीकी से करें पोस्टल बैलेट व इटीपीबी की गणना : डीडीसी

मतगणना को लेकर पदाधिकारी व कर्मियों को दिया गया प्रशिक्षण

By Prabhat Khabar News Desk | May 31, 2024 11:43 PM

बोकारो. समाहरणालय स्थित सभागार में शुक्रवार को पोस्टल बैलेट–इलेक्ट्रॉनिकली ट्रांसमिटेड पोस्टल बैलेट (इटीपीबी) की मतगणना को लेकर प्रशिक्षण दिया गया. उप विकास आयुक्त (डीडीसी) संदीप कुमार ने कहा कि पोस्टल बैलेट – इटीपीबी की गणना में कई बारिकियों को ध्यान रखना है. इटीपीबी वैध है या अमान्य है, इसकी जांच करने में भारत निर्वाचन आयोग के दिशा – निर्देशों का शत-प्रतिशत अनुपालन करना जरूरी है. प्रशिक्षण के बाद इटीपीबी गणना को लेकर टेबल पर प्रतिनियुक्त कर्मियों को इटीपीबी (डैमो) जांच करने को लेकर संपूर्ण प्रक्रिया का एनआइसी कक्ष में व्यावहारिक प्रशिक्षण दिया गया. मतगणना कर्मी काउंटिंग असिस्टेंट, काउंटिंग सुपरवाइजर व काउंटिंग पदाधिकारियों को प्रशिक्षण मिला. डीपीएलआर निदेशक मेनका व नोडल पदाधिकारी पोस्टल बैलेट कोषांग वंदना सेजवलकर ने पोस्टल बैलेट एवं इटीपीबी गणना के संबंध में जानकारी दी. बताया कि पोस्टल बैलेट की गणना के लिए 25 टेबल बनाया गया है, प्रति राउंड 50 पोस्टल बैलेट की गणना की जायेगी. फार्म 13सी, फार्म 13ए व फार्म 13बी के संबंध में जानकारी दी गयी. जिला सूचना विज्ञान पदाधिकारी धनंजय कुमार ने इटीपीबी की पूर्व गणना के स्टेप्स के संबंध में बताया. पूर्व-गणना क्रम में सामान्य परिदृश्य, फार्म 13सी,13ए व 13 बी पर उपलब्ध क्यूआर कोड क्षतिग्रस्त होने व स्कैन नहीं होने की स्थिति में कृत को बताया. साथ ही अन्य तकनीकी पहलू से अवगत कराया. मौके पर मीडिया कोषांग के प्रभारी पदाधिकारी अविनाश कुमार सिंह, मास्ट्रर ट्रेनर पोस्टल बैलेट श्रवण कुमार झा व अन्य मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version