काउंटिंग ऑब्जर्वर ने मतगणना केंद्र का किया निरीक्षण

काउंटिंग ऑब्जर्वर ने मतगणना केंद्र का किया निरीक्षण

By Prabhat Khabar News Desk | June 2, 2024 11:49 PM

बोकारो. गिरिडीह लोकसभा क्षेत्र के लिए मतगणना मंगलवार को चास स्थित कृषि उत्पादन बाजार समिति के मतगणना केंद्र में होगी. भारत निर्वाचन आयोग द्वारा नियुक्त काउंटिंग ऑब्जर्वर हरीश एन एंडकोनकर ने रविवार को केंद्र का निरीक्षण किया. बेरमो, टुंडी और बाघमारा विधानसभा क्षेत्र के मतगणना हाॅल का जायजा लिया. विधानसभा वार टेबलों की संख्या और मतगणना कर्मियों व काउंटिंग एजेंट के प्रवेश व निकासी के बारे में भी जानकारी ली. वज्रगृह से मतगणना हाॅल कंट्रोल यूनिट को ले जाने व गणना के पश्चात इवीएम-वीवीपैट मशीन को सील कर वेयर हाउस में ले जाने के संबंध में डीडीसी से पूरी तैयारी की जानकारी ली. पोस्टल बैलेट हाॅल का निरीक्षण किया और पदाधिकारियों से जरूरी जानकारी ली. डीडीसी व अपर नगर आयुक्त ने बताया कि मतगणना केंद्र में मोबाइल फोन, माचिस, लाइटर, वाटर बॉटल, तंबाकू, सिगरेट, इलेक्ट्रॉनिक सिगरेट, च्युइंग गम आदि लेकर घुसना मना रहेगा. मौके पर डीडीसी संदीप कुमार, अपर नगर आयुक्त चास सौरव कुमार भुवानिया, डीपीआरओ साकेत कुमार पांडेय, भवन प्रमंडल कार्यपालक अभियंता अमृत कुमार, सहायक जनसंपर्क पदाधिकारी अविनाश कुमार सिंह आदि उपस्थित थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version